खैरथल में स्वैच्छिक रक्तदान में युवाओं का उत्साह:325 यूनिट रक्त एकत्रित, स्वामी ध्यानगिरी महाराज की बरसी मनाई
खैरथल में रविवार को स्वामी ध्यान गिरी महाराज की 34वीं बरसी महोत्सव के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आनंद नगर कॉलोनी स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम (शिवालय) में आयोजित इस शिविर में कुल 325 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। 325 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट यह सातवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर था, जो प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक चला। शिविर के लिए 341 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 325 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ स्वामी गोविंदगिरी महाराज, राष्ट्रीय विकास परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, समाजसेवी लालचंद रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा और पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने किया। इन सभी ने भगवान झूलेलाल, भगवान दत्तात्रेय, स्वामी ध्यान गिरी महाराज, स्वामी सहज गिरी महाराज और अन्य संत महात्माओं की प्रतिमाओं के समक्ष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर स्वामी गोविंदगिरी महाराज ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया। उन्होंने कहा कि यह किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करता है। स्वामी गोविंदगिरी महाराज ने रक्तदाताओं, चिकित्सकों, भारतीय सिंधु सभा और स्वामी ध्यान गिरी सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं एवं सेवादारों को स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। ये रहे मौजूद शिविर को सफल बनाने में दीपचंद लोढ़ा, घनश्याम भारती, गोपालदास, राजू भगत, राजकुमार, चेतन तनवानी, दिलीप भगतजी, कोडू बच्चानी, पीकू लालवानी, अर्जुनदास बाबानी, नारायण निहलानी, नत्थूमल रामलानी, अर्जुन असरानी, राजू, मद्दी, लेखराज, ईश्वर माखीजा, विक्की कटारिया, बबन गुरनानी, पूरण, राजा कटारिया और नानकचंद मंघवानी सहित बड़ी संख्या में सेवादारों की सराहनीय भूमिका रही।
खैरथल में रविवार को स्वामी ध्यान गिरी महाराज की 34वीं बरसी महोत्सव के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आनंद नगर कॉलोनी स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम (शिवालय) में आयोजित इस शिविर में कुल 325 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।