सिंधी भाषा लर्निंग कोर्स परीक्षा:326 विद्यार्थियों ने दी एक्जाम, संस्कृति और लिपि संरक्षण पर दिया जोर
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में तथा भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के सहयोग से संचालित सिंधी भाषा लर्निंग कोर्स की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन मातोर रोड स्थित सेठ गोपालदास मेमोरियल पब्लिक स्कूल में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया गया। इसमें पंजीकृत 396 विद्यार्थियों में से 326 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सिंधी भाषा के प्रति अपनी रुचि और समर्पण को दर्शाया। भाषा, साहित्य, संस्कृति और लिपि पर विशेष ध्यान खैरथल क्षेत्र में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के अंतर्गत सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। इन पाठ्यक्रमों के तहत 4 सुपरवाइजर और 18 सिंधी शिक्षा मित्रों के सहयोग से कुल 25 कक्षाओं में विद्यार्थियों को सिंधी भाषा का व्यवस्थित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान भाषा, साहित्य, संस्कृति और लिपि पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे विद्यार्थियों की समझ और दक्षता में निरंतर वृद्धि हुई। परीक्षा आयोजन के दौरान भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की प्रतिनिधि रीना सिरवानी, जयपुर संभाग प्रभारी नारायणदास परनानी, इकाई मंत्री बसंत खुशलानी, प्रतापनगर इकाई अध्यक्ष कन्हैयालाल भूरानी, प्रदेश संस्कृति मंत्री राजकुमार दादवानी, भारतीय सिंधु सभा खैरथल के जिलाध्यक्ष अशोक महलवानी, युवा जिलाध्यक्ष विजय बच्चानी, खैरथल अध्यक्ष नत्थूमल रामनानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें भाषा संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित किया। ये रहे मौजूद इस अवसर पर प्रदेश मंत्री प्रताप कटहरा, महिला संगठन की जिलाध्यक्ष नीतु खजनानी, निशा बालानी, भगवानदास दादवानी, चंद्रप्रकाश खजनानी, मोनिका मदान, सिमरन रोघा, संध्या सदनानी, चांदनी मंगलानी, मानसी करमवानी, रेखा शर्मा, राजा मंगलानी, देवीदास गीदवानी सहित सभी सुपरवाइजर एवं सिंधी शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।