झुंझुनूं | जिले में चल रहे टीबी मुक्त अभियान में शनिवार को जिला जेल में बंदियों में टीबी की स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सा विभाग की टीम ने जेल में बंद 327 बंदियों की जांच की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह ने बताया कि जिले में हैंड-हेल्ड एक्सरे मशीन आने के बाद जिला कारागृह में बंदियों की इसी मशीन के जरिए स्क्रीनिंग की गई। संदिग्ध केस मिलने के बाद उनकी विस्तृत जांच होगी। उन्होंने बताया कि नई मशीन हर ब्लॉक में भिजवाई जाएगी। जिसके जरिए एक सप्ताह तक विशेष शिविर लगाकर स्क्रीनिंग का काम होगा। जांच टीम में राजेश सैनी, बबीता कुमारी, नरेंद्र कुमार, रवीन्द्रसिंह, कमलेश शामिल थे।
327 Prisoners In The District Jail Were Tested For TB.
झुंझुनूं14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
झुंझुनूं | जिले में चल रहे टीबी मुक्त अभियान में शनिवार को जिला जेल में बंदियों में टीबी की स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सा विभाग की टीम ने जेल में बंद 327 बंदियों की जांच की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह ने बताया कि जिले में हैंड-हेल्ड एक्सरे मशीन
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर