अजमेर जिला परिषद में अब 33 वार्ड होंगे:6 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, ब्यावर के नए जिला बनने से केवल 1 वार्ड बढ़ा
पंचायतीराज के चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। अजमेर जिला परिषद के वार्डों का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। अब जिला परिषद के 33 वार्ड होंगे। किसी वार्ड को लेकर किसी की कोई आपत्ति है तो वह दर्ज की जाएगी और फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशन से पहले उसमें सुधार किया जा सकेगा। बता दें कि अजमेर जिला परिषद में पहले 32 वार्ड थे। जिनकी संख्या बढ़कर अब 33 हो गई है। वैसे यह संख्या और बढ़ती लेकिन ब्यावर के नया जिला बनने से कई वार्ड टूट भी गए हैं। ग्रामीण 6 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तियां अजमेर कलेक्टर लोकबंधु ने एक नोटिफिकेशन जारी कर अजमेर जिले की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद के वार्डों का ड्राफ्ट प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को कर दिया। ये ड्राफ्ट राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 एवं पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के तहत तैयार किया गया है। ड्राफ्ट 30 दिसम्बर को प्रकाशित किया गया, जिस पर ग्रामीण 6 जनवरी 2026 तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार अथवा जिला कलक्टर के कार्यालय में लिखित रूप में प्रस्तुत की जा सकती हैं। आपत्तियों को उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार अपने कार्यालयों, पंचायत समितियों ग्राम पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराएंगे तथा निर्धारित अवधि में प्राप्त आपत्तियों को जिला कलक्टर कार्यालय तक भिजवाएंगे। ब्यावर को नया जिला बनाने से सिर्फ एक वार्ड बढ़ा एकीकृत अजमेर जिले की जिला परिषद में पहले ब्यावर भी सम्मिलित था और वार्ड भी 32 थे। नए परिसीमन में अब अजमेर से ब्यावर जिला भी अलग हो गया है। सरकार ने नए परिसीमन में जिला परिषद में एक वार्ड को बढ़ाते हुए 32 से 33 वार्ड कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर अजमेर जिला परिषद की 11 पंचायत समितियों में से मसूदा एवं जवाजा पंचायत समितियों को ब्यावर जिले में सम्मिलित कर दिया गया है। जबकि बडल्या नई पंचायत समिति बना दी गई है। इस तरह जिले में अब 10 पंचायत समितियां हो गई है। जिनका परिसीमन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पहले वार्डों की जनसंख्या भी सात हजार से ज्यादा निर्धारित की गई थी। जिसको नए परिसीमन में घटाकर तीन हजार कर दिया गया है इन वार्डों में ग्राम पंचायतों का किया समावेश अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति परिसीमन अजमेर ग्रामीण में अब परिसीमन में 19 वार्ड ही रह गए अजमेर ग्रामीण में परिसीमन में 19 वार्ड बनाए जा रहे हैं, जबकि इससे पूर्व 41 वार्ड थे। नए परिसीमन में नई ग्राम पंचायत होकरा, गोधलिया, कायमपुरा, छातड़ी को सम्मिलित कर 19 वार्ड बनाए गए हैं। जबकि अजमेर ग्रामीण से सराधना, भविता, नदी-1. आम्बामसीनिया, तबीजी, हटूण्डी, बड़गांव, बाजपुरा, बीर, दांता, जाटिया, बडल्या, पालरा, गोडियावास, यूबानी, गुहामी, बोडा, भूडोल, नारेली, सेंदरिया, रामनेर वाणी, मगरा, सराना एवं रसूलपुरा ग्राम पंचायतों को नई बनी बड़ल्या पंचायत समिति में सम्मिलित कर लिया गया है। यही कारण रहा कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति में अब परिसीमन में 19 वार्ड ही रह गए हैं। अजमेर में बड़ल्या नई पंचायत समिति बनी:अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति का कार्यक्षेत्र बदला, ब्यावर में भी रास व नरबदखेड़ा बनाई, देखें लिस्ट