जालोर के 37 पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज:फर्जी दस्तावेजों से सरकारी नौकरी पाने का आरोप, एसओजी ने शुरू की जांच
राजस्थान में डमी कैंडिडेट और फेक डॉक्यूमेंट के आधार पर सरकारी जॉब हासिल करने वाले 38 पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने FIR दर्ज की है। इनमें एक अन्य शामिल है। प्रमोशन के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल के सिग्नेचर मिसमैच दिखाई दिए। इसकी जांच की गई, जिसमें तत्कालीन परीक्षार्थी और वर्तमान में सेवारत कॉन्स्टेबल के एक होने पर गड़बड़ी होने की आशंका है। इसके बाद शनिवार को एसओजी ने 2 एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल करने के मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है। इसके लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में जालोर जिले में विगत 5 सालों की भर्तियों की जांच की जा रही है, इसमें 2018 और 2021 की भर्ती से जुड़े 11 अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी संदिग्ध पाए गए। जिला एसपी द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में सामने आया कि भर्ती के समय लगाए गए शैक्षणिक दस्तावेजों और वर्तमान सेवा अभिलेखों में सिग्नेचर मिस मैच है। इसके बाद एसओजी ने जांच शुरू कर दी है। इन 38 कार्मिकों के दस्तावेज पाए गए संदिग्ध पहली रिपोर्ट में जालोर निवासी प्रदीप कुमार विश्नोई पुत्र कालुराम,अनिल कुमार विश्नोई पुत्र गंगाराम,संजय कुमार विश्नोई पुत्र भगवानराम, धनवन्ती मीणा पुत्री शिवलाल, प्रियंका जाट पुत्री पपुराम, ललिता मीणा पुत्री गोरवधन मीणा, निरमा विश्नोई पुत्री जगदीश, सपना शर्मा पुत्री सुदामा शर्मा, संदीप कुमार मीणा पुत्र बलवीरसिंह, पंकज कुमार धोली पुत्र सुरेन्द्र कुमार, सोहनलाल विश्नोई पुत्र भागीरथ राम समेत एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ हैं। दूसरी रिपोर्ट में जैसाराम पुत्र हुकमाराम जाट, दिनेश कुमार पुत्र भीकाराम विश्नोई, अर्जुन कुमार पुत्र हटाराम कलबी, घेवर चंद पुत्र नाथाराम विश्नोई, यशवंत सिंह पुत्र हरिसिंह राजपुरोहित, दिनेश कुमार पुत्र खगाराराम कलबी, बदाराम पुत्र हरदानराम, गोपीलाल विश्नोई पुत्र लाडूराम, हरीश कुमार पुत्र गणपत लाल राजपुरोहित, नरपत सिंह राजपुरोहित पुत्र बाबुसिंह, दिनेश कुमार पुत्र राजुराम जाट, नपाराम मेघवाल पुत्र कालुराम, सुरेश कुमार विश्नोई पुत्र सोहनलाल, चतराराम देवासी पुत्र रायमलराम, सुरेश कुमार विश्नोई पुत्र बाबुलाल, भानाराम कलंबी पुत्र सोमाराम, रमेश कुमार कलबी पुत्र भूराराम, सुशीला कुमारी विश्नोई पुत्री किशनलाल, शांतिलाल पुत्र खसाराम मेघवाल, देवीसिंह मीणा पुत्र कल्लाराम, जितेन्द्र कुमार मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद, राकेश कुमार जाट पुत्र मोहनलाल, मुकेश कुमार पुत्र नारायण सिंह जाट, डूगराराम जाट पुत्र भरमलराम, रेवतीरमन मीणा पुत्री रमसीलाल, खुशीराम मीणा पुत्र जय भगवान के खिलाफ दर्ज की गई है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी, जयपुर की ओर से शुरू कर दी गई है।