स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में जयपुर सिटी क्लब बना चैंपियन:बांदीकुई को 4-1 से हराकर जीती 13वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल ट्रॉफी
दौसा में श्री जय भवानी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित 13वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को किला सागर मैदान में खेला गया। खिताबी मुकाबले में जयपुर सिटी फुटबॉल क्लब, जयपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बांदीकुई फुटबॉल क्लब को 4-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फाइनल मैच के दौरान मैदान पर जोश, उत्साह और रोमांच चरम पर रहा, जिससे दर्शक पूरे समय खेल से जुड़े रहे। शुरुआत से ही जयपुर सिटी का आक्रामक खेल मैच की शुरुआत से ही जयपुर सिटी फुटबॉल क्लब ने आक्रामक रुख अपनाया। टीम के जर्सी नंबर 86 अनुज शर्मा ने तेज खेल दिखाते हुए पहला गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। कुछ ही देर बाद अनुज शर्मा ने दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। बांदीकुई ने किया पलटवार, लेकिन जयपुर रहा भारी दो गोल से पिछड़ने के बाद बांदीकुई फुटबॉल क्लब ने भी जोरदार वापसी की। टीम के जर्सी नंबर 6 महिपत ने शानदार गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया और मुकाबले में नया रोमांच भर दिया। हालांकि जयपुर सिटी क्लब ने तुरंत पलटवार किया। जर्सी नंबर 12 रोहित ने गोल दागकर बढ़त 3-1 कर दी। अनुज शर्मा की हैट्रिक से निर्णायक जीत मैच के अंतिम क्षणों में एक बार फिर अनुज शर्मा ने गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और जयपुर सिटी क्लब को 4-1 की निर्णायक जीत दिला दी। शानदार प्रदर्शन के लिए अनुज शर्मा को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया, जबकि बांदीकुई फुटबॉल क्लब के महिपत को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। पुरस्कार वितरण और सम्मान फाइनल मुकाबले के बाद मुख्य अतिथि एडीएम अरविंद शर्मा ने विजेता जयपुर सिटी फुटबॉल क्लब को 11 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता बांदीकुई फुटबॉल क्लब को 5100 रुपए नकद व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। खेल से मिलता है अनुशासन और आत्मविश्वास: एडीएम इस मौके पर एडीएम अरविंद शर्मा ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करता है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच देती हैं और इससे स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कोषाधिकारी रामचरण मीणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश घोसी, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष राजेश शर्मा और डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर एडीएम अरविंद शर्मा ने ध्वज अवतरण कर टूर्नामेंट के समापन की घोषणा की।