चालकों की लापरवाही:डंपर ने कार को मारी टक्कर, आठ माह के बच्चे सहित 4 की मौत, 1 बच्ची गंभीर
भीलवाड़ा–लाडपुरा मेगा हाईवे पर बीगोद के पास यश पावन तीर्थ धाम के सामने गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर और इको कार की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में कारोई निवासी नारायण (30) पुत्र बरदू धोबी, मेजा निवासी 8 माह के कुशवंत पुत्र भागचंद धोबी तथा कार चालक भानु प्रताप सिंह (22) पुत्र भंवर सिंह की मौत हो गई। नारायण और कुशवंत आपस में मौसा-भांजा थे। वहीं उपचार के दौरान मेजा निवासी घणिया (26) पत्नी भागचंद धोबी ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घणिया की 3 वर्षीय पुत्री मनु गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बेहतर उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी जय सुल्तान ने बताया कि घायलों को पहले बीगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। राजसमंद : तेज रफ्तार कार गड्ढे में पलटी, शॉर्ट सर्किट से आग, 1 वर्षीय बच्ची जिंदा जली राजसमंद | राजपुरा मोड़ पर बुधवार देर रात अनियंत्रित कार पत्थर से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। एक साल की बच्ची जिंदा जल गई। हालांकि राहगीरों ने चार लोगों को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि रेलमगरा निवासी विकास जैन (32) पत्नी राजेश्वरी जैन (30), दो बेटियों धनिष्ठा (4), प्रनिधि (1) और चालक कालूराम के साथ खाटूश्यामजी गए थे। सरदारगढ़ के बीच मोड़ से पहले कार अनियंत्रित हो गई। हादसे की सूचना पर तहसीलदार पारसमल बुनकर और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को आरके अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। कार में आग लगते ही आमेट नगर पालिका को सूचना देकर दमकल बुलाई गई, लेकिन दमकल वाहन खराब होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सका। इसके बाद राजसमंद नगर परिषद से दमकल बुलवाई गई, जो करीब एक घंटे बाद पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
भीलवाड़ा–लाडपुरा मेगा हाईवे पर बीगोद के पास यश पावन तीर्थ धाम के सामने गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर और इको कार की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घा