कोटा ग्रामीण पुलिस बनी राजस्थान की नंबर वन फोर्स:4 करोड़ की अवैध शराब पर की कार्रवाई, सड़क हादसों में 13% गिरावट
कोटा ग्रामीण पुलिस ने 2025 में उत्कृष्ट कार्य किया। अपराधों में 16% की गिरावट आई। केस निपटारा और मुकदमा समाधान में कोटा ग्रामीण राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने 2025 की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया- कोटा ग्रामीण पुलिस ने पूरे राजस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रदेश में नंबर वन पोजिशन हासिल की है। ग्रामीण क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त और प्रभावी कार्रवाई की गई, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिला है। एसपी ने बताया कि साल 2024 की तुलना में 2025 में मर्डर, चोरी और महिला अपराध जैसे मामलों में करीब 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। केस दर्ज होने के साथ-साथ उनके निपटारा में भी कोटा ग्रामीण पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। पेंडेंसी महज 2.87 प्रतिशत रही, जो पिछले 10 वर्षों में किसी भी जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। परिवादों का निपटारा 99.87 प्रतिशत रहा एसपी ने बताया - थानों में आने वाले परिवादों का निपटारा 99.87 प्रतिशत रहा, जो राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ है। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने ऐसे बदमाशों की विशेष निगरानी शुरू की है, जिन पर दो या उससे अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिससे अपराध होने पर उन्हें तुरंत पकड़ा जा सके। करीब 4 करोड़ रुपए की बड़ी कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर और कैथून में ड्रग्स से बनाई गई संपत्तियों को नष्ट किया गया। वहीं अवैध शराब के खिलाफ भी करीब 4 करोड़ रुपए की बड़ी कार्रवाई की गई। 500 से अधिक बदमाशों के लंबित मामलों का निपटारा किया गया है। रोड सेफ्टी को लेकर किए गए प्रयासों से एफआईआर दर्ज होने वाले सड़क हादसों में 13 प्रतिशत की कमी आई है और घायलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।
कोटा ग्रामीण पुलिस ने 2025 में उत्कृष्ट कार्य किया। अपराधों में 16% की गिरावट आई। केस निपटारा और मुकदमा समाधान में कोटा ग्रामीण राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने 2025 की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया- कोटा ग्रामीण पुलिस