जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती 4 जनवरी को आएंगे जयपुर:ब्राह्मण समाज के स्नेह मिलन समारोह में होंगे शामिल, 20 से 25 हजार लोगों के जुटने का अनुमान
जयपुर में 4 जनवरी को जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती आएंगे। ब्राह्मण समाज स्नेह मिलन और पौष बड़ा महोत्सव के आयोजन में वे मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम एंटरटेनमेंट पैराडाइज जवाहर सर्किल में दोपहर 3 से रात 9 बजे तक चलेगा। आयोजन में देशभर से ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। वहीं बड़ी संख्या में विप्र समाज के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। कार्यक्रम में समाज से जुड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा होगी। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में 20 से 25 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। मोतीडूंगरी महंत कैलाश शर्मा के नेतृत्व में आयोजन आयोजन सप्तऋषि मंडल जयपुर की ओर से किया जाएगा। कार्यक्रम मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित होगा। वहीं आयोजन की जिम्मेदारी सप्तऋषि मंडल के संयोजक देवीशंकर शर्मा संभाल रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव में धार्मिक आयोजन के साथ ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन भी मनाया जाएगा। सामाजिक एकता और आपसी समन्वय पर होगा मंथन कार्यक्रम के दौरान समाज की भूमिका, आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। आयोजकों ने कहा- आयोजन का उद्देश्य समाज को एकजुट करना, युवा पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ना और आपसी संवाद को मजबूत करना है। ये भी पढ़ें... जयपुर में सीवर के बदबूदार पानी से लोग परेशान:बीमारियों का खतरा बढ़ रहा; जनता बोली- लंबे समय से समाधान का इंतजार जयपुर में नालियों और सीवरेज सिस्टम की बदहाली लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। कई वार्डों में सीवर लाइन चोक होने और नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। बदबू, फिसलन और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। जनता का कहना है कि वे लंबे समय से समाधान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। (पूरी खबर पढ़ें)