उदयपुर में टूरिस्ट की भीड़, शहर भर में ट्रॉफिक जाम:कमरे का किराया 4 गुना बढ़ा; न्यू ईयर पर 300 से ज्यादा इवेंट्स होंगे
उदयपुर में विंटर वेकेशन में टूरिस्ट सीजन पीक पर है। 25 दिसंबर के बाद से शहर के सभी होटल-रिसॉर्ट्स पूरी तरह से भरे हुए हैं। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घंटों की वेटिंग है। सिटी पैलेस, करणी माता रोप वे, सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़ और शिल्पग्राम समेत हर जगह पर्यटकों की भीड़ है। सभी टूरिस्ट पॉइंट के बाहर ट्रैफिक जाम के कारण पुराने शहर के हालात ज्यादा खराब हैं, पार्किंग की वजह से व्यवस्था बेहाल है। 4 जनवरी तक उदयपुर में यही हाल रहेगा। उधर, शिल्पग्राम महोत्सव के अंतिम 2 दिन होने के कारण वहां भी हाउसफुल की स्थिति है। नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से आए पर्यटक उदयपुर में हैं। परिवार सहित लोग उदयपुर घूमने आ रहे टूरिस्ट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार, इस सीजन में पिछले सालों की तुलना में पर्यटकों की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है। होटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूलों में छुट्टियां शुरू होते ही परिवार सहित लोग उदयपुर घूमने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सिलसिला 4 जनवरी तक जारी रहेगा। बोटिंग के लिए करीब डेढ़ घंटे की वेटिंग पिछोला झील में बोटिंग के लिए करीब डेढ़ घंटे की वेटिंग है। तब तक लोग वहीं टिकट लेकर इंतजार कर रहे है। करनी माता और नीमच माता रोप वे पर करीब 2 घंटे की वेटिंग है। वहीं सहेलियों की बाड़ी में एंट्री के लिए 30 मिनट लाइन में लगना पड़ रहा है। जबकि सज्जनगढ़ फोर्ट के लिए आधे घंटे तक लाइन में लगने के बाद एंट्री टिकट मिल पा रहा है। अभी से जाम की स्थिति बनने लगी सड़कों पर अभी से जाम की स्थिति बनने लगी है। चेतक सर्किल, कुम्हारों का भट्टा, देहलीगेट, शास्त्री सर्किल, सूरजपोल, उदियापोल, गुलाबबाग, घंटाघर, चांदपोल और पिछोला झील रोड पर दिनभर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह और शाम ही नहीं, दिन में भी कई जगह यातायात के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस और प्रशासन के सामने अगले एक पखवाड़े तक ट्रैफिक को मैनेज करना एक बड़ी चुनौती रहेगी। सज्जनगढ़ किले का समय एक से डेढ़ घंटे बढ़ा सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़ बायो पार्क और सज्जनगढ़ किले का समय एक से डेढ़ घंटे तक बढ़ाया है। सुबह 9 बजे खुलने वाला सज्जनगढ़ बायो पार्क और सज्जनगढ़ किले में जाने के लिए एंट्री सुबह 8 बजे से हो रही है। यह व्यवस्था 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक लागू रहेगी। उदयपुर में 900 से ज्यादा होटल्स-रिसॉर्ट न्यू ईयर को लेकर भी स्वागत की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है। होटल्स, होम स्टे और रिसॉर्ट में न्यू ईयर के लिए बुकिंग पूरी हो गई है। अब 4 जनवरी तक ज्यादातर प्रीमियम होटल्स में लगभग सभी रूम्स फुल है। होटल व्यवसायियों की मानें तो दिसंबर में गोवा के बाद उदयपुर ही सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है। उदयपुर में 900 से ज्यादा होटल्स-रिसॉर्ट हैं, जबकि 550 से ज्यादा होम स्टे, गेस्ट हाउस और विला हैं। वहीं सीजन के बीच ज्यादातर होटल्स में रेट्स डबल हैं तो नए साल साल के मौके पर 4 गुना महंगी हो गई हैं। कमरे का किराया 3 से 4 गुना बढ़ा न्यू ईयर वीकेंड (29 दिसंबर से 1 जनवरी) के लिए बड़े होटल्स और रिसॉर्ट में एक कमरे का किराया 3 से 4 गुना बढ़ा है। पिछले साल की तुलना में इस बार पैकेज और होटल रेट्स में 20% से 25% तक की बढ़ोतरी हुई है। न्यू ईयर पर होटल्स और रिसॉर्ट में स्पेशल सेलिब्रेशन प्रोग्राम (डीजे पार्टी, कल्चरल शो, थीम नाइट्स और लाइव म्यूजिक) आयोजित होंगे। सामान्य दिनों में इन्हीं होटल्स में रूम का किराया 5 से 10 हजार रुपए तक रहता है, जो न्यू ईयर पर 25 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है। जबकि 5 स्टार होटल्स में यह किराया 60 हजार से एक लाख रुपए तक पहुंचा है। प्रमुख रिसॉर्ट, हेरिटेज और लेक-साइड होटल्स 20 से 40 हजार रुपए तक रूम बुकिंग हुए है। 31 दिसंबर के ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए कई ग्रुप्स, कॉर्पोरेट और इंटरनेशनल गेस्ट ने 1 से 3 दिनों तक होटल बुक कराए हैं। पार्टी में सिंगर राजीव राजा और डीजे रूप आ रहे इवेंट ऑर्गेनाइजर भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि न्यू ईयर पर उदयपुर में 300 से ज्यादा इवेंट्स होंगे। इस बार उदयपुर में सबसे बड़ी डीजे पार्टी में सिंगर राजीव राजा और डीजे रूप आ रहे हैं। उदयपुर में पार्टी के लिए गुजरात से हजारों लोगों की बुकिंग्स हुई हैं।