पैदा होते ही 4 बेटियों को कड़कडाती ठंड में फेंका:फलोदी में मासूम के ऊपर रेंग रहे थे कीड़े, राजस्थान की 5 शर्मसार करने वाली घटनाएं
राजस्थान में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। फलोदी में जन्म के कुछ घंटे बाद ही बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया। नवजात के शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे। करौली में एक मकान के बाहर बने बाथरूम में नवजात बच्ची मिली। वहीं, बूंदी में नवजात बच्ची का शव जंगल में मिला। शव के पास इंजेक्शन भी पड़ा था। नागौर में हॉस्पिटल के पालना गृह में बच्ची मिली, सर्दी लगने से बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, धौलपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। पढ़िए- 5 शर्मसार कर देने वाली घटनाएं फलोदी जन्म के कुछ घंटे बाद झाड़ियों में फेंकी नवजात बच्ची फलोदी जिले के बरजासर क्षेत्र में जन्म के कुछ ही घंटे बाद बच्ची को झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया। बच्ची की शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे। स्थानीय लोगों ने खेत में बच्ची को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। लोहावट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ASI शैतानाराम विश्नोई ने बताया कि बच्ची को फेंकने वाले व्यक्ति या महिला की तलाश की जा रही है। आसपास के इलाकों में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। करौली : बाथरूम में मिली नवजात करौली जिले के हिंडौन सिटी में शनिवार सुबह एक नवजात मिली। बरगमा रोड स्थित एक मकान के बाहर बने बाथरूम में सुबह करीब 8 बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया- लोगों की सूचना पर ASI दिनेश चंद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मकान मालिक गीता देवी ने बताया- सुबह 7:30 बजे मंदिर से लौटने पर बाथरूम से रोने की आवाज आई। जाकर देखा तो बाथरूम के एक कोने में नवजात बच्ची पड़ी थी। आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने चारदीवारी फांदकर बच्ची को यहां छोड़ दिया। पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती करवाया है। पीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता के अनुसार, बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है, उसका वजन 1.8 किलोग्राम है। बाल कल्याण समिति की सदस्य फरीदा बानो अस्पताल पहुंचीं और बच्ची को समिति के संरक्षण में लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। बूंदी : जंगल में मिला नवजात बालिका का शव, पास में मिली सिरिंज बूंदी जिले के हिंडौली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को 3.30 बजे एक नवजात बच्ची का शव जंगल में मिला। शव के पास एक इंजेक्शन भी पड़ा था। हिण्डौली SHO मुकेश कुमार यादव ने बताया कि काछोला क्षेत्र के बावड़ी खेड़ा के जंगलों के पास शव को चरवाहे ने देखा था। सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से शव को शाम करीब 5 बजे हिंडौली के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नागौर: कड़कड़ाती ठंड में नवजात को पालनागृह में छोड़ गए नागौर में जिला अस्पताल के एमसीएच (MCH) विंग स्थित पालना गृह में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे 24 घंटे की नवजात को छोड़कर चले गए। ठंड की चपेट में आने के कारण बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एनआईसीयू (NICU) में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। NICU वॉर्ड प्रभारी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद शकील ने बताया- जब बच्ची को लाया गया, वह ठंड से ठिठुर रही थी और उसकी सांसें काफी धीमी चल रही थीं। बच्ची का वजन 2.7 किलोग्राम है। अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उसकी निगरानी कर रही है। अस्पताल कर्मियों के अनुसार, बच्ची को पालना गृह में छोड़ने वाला व्यक्ति संभवतः उसे कहीं लावारिस हालत में पड़ा देखकर वहां तक पहुंचाने आया था, हालांकि उसकी पहचान अभी पुख्ता नहीं हुई है। उन्होंने बताया- बच्ची को NICU में रखा गया है, बच्ची की स्थिति अभी गंभीर है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हमने बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी दे दी है और बच्ची पूरी तरह स्वस्थ होने पर बल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया- अभी बच्ची डॉक्टरों की देखरेख में है और पूरी तरह से स्वस्थ होने पर हमारे पास आ जाएगी। धौलपुर : दहेज के लिए हत्या कर, शव को चुपचाप जलाया धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र के इच्छापुरा गांव में दहेज के लिए एक बेटी की हत्या कर दी गई। सात महीने पहले ही शादी हुई थी। पिता देवेंद्र सिंह परमार ने बताया- गुड़िया (24) की पंकज के साथ 28 मई को शादी हुई थी। दहेज में कार, भैंस और सोने की चेन मांग रहे थे। उनसे कहा था कि बच्चा होने पर सामान दे देंगे। पिता ने बताया- बड़ी बेटी पिंकी की शादी इच्छापुरा गांव में ही हुई थी। बेटी ने ही घटना के बारे में सूचना दी। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने शनिवार सुबह हत्या के बाद खेत में ही चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी नीरज शर्मा बताया- मामला संदिग्ध लग रहा है। पीहर पक्ष की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जले हुए शव से साक्ष्य जुटाए गए हैं। ----------- ये खबर भी पढ़ें ... 6-घंटे पहले जन्मी बच्ची को कागज के बॉक्स में फेंका:खून से सनी थी मासूम; डॉक्टर बोले- सांस नहीं ले पा रही थी बांसवाड़ा में एक नवजात बच्ची कागज के बॉक्स में बंद मिली। बच्ची खून से सनी हुई थी और बॉक्स में चींटियां भरी थी। उसके रोने की आवाज सुनकर राहगीर महिला ने झाड़ियों की बीच से बॉक्स को निकाला। (पूरी खबर पढ़ें)