फर्नीचर मार्केट की क्लीयरेंस सेल सिर्फ 4 दिन बाकी
जयपुर | महाराजा सूरजमलजी के बलिदान दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विद्यानगर स्थित दाना शिवम हार्ट एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर में 563 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक युवाओं व समाजसेवियों ने भाग लिया। अस्पताल निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गर्सा ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। डॉ. शालिनी तोमर गर्सा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने रक्त संग्रह किया। शिविर महाराजा सूरजमल फाउंडेशन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। मुख्य प्रबंधक नरेंद्र सोमरा ने सभी का आभार जताया। सुयश गोदरेज गैलेरी; ईयर एंड सेल के अंतिम 3 दिन शेष जयपुर| महल रोड, जगतपुरा स्थित सुयश गोदरेज गैलेरी में ईयर एंड सेल के अंतिम तीन दिन शेष हैं। गैलेरी निदेशक आशीष सोमानी ने बताया कि सेल को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस दौरान पहले आओ–पहले पाओ आधार पर 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में बेडरूम, लिविंग रूम, डाइनिंग, ऑफिस व किड्स फर्नीचर सहित मैट्रेस और फर्निशिंग एक्सेसरीज आकर्षक दामों पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों को कैशबैक व फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जा रही है। यह राजस्थान की सबसे बड़ी गोदरेज गैलेरी है, जहां जयपुर की सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित स्टाइलिश फर्नीचर की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। क्रिसमिस पर अनलिमिटेड जोन में उमड़ी खरीदारों की भीड़ जयपुर | क्रिसमिस के मौके पर फैशन और ब्रांडेड कपड़ों के प्रमुख केंद्र अनलिमिटेड जोन में खरीदारी के लिए भारी भीड़ देखने को मिली। वैशाली नगर स्थित क्वींस रोड पर जयपुर के सबसे बड़े भव्य स्टोर का शुभारंभ किया गया है। यह स्टोर नेमी सागर कॉलोनी, प्लॉट नंबर 325, वुडन स्ट्रीट के पास स्थित है। यहां 50 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। नवजात से लेकर युवाओं व बुजुर्गों तक के लिए वेस्टर्न और एथनिक परिधानों की विशाल रेंज मौजूद है। शीत ऋतु को देखते हुए विशेष विंटर कलेक्शन भी पेश किया गया है। उचित दामों ने ग्राहकों को आकर्षित किया। डॉ. भंडारी ने रचा रिकॉर्ड, 6 घंटे में 10 टेली-रोबोटिक सर्जरी इंदौर/गुरुग्राम/जयपुर | प्रसिद्ध बैरियाट्रिक एवं रोबोटिक सर्जन डॉ. मोहित भंडारी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराकर वैश्विक इतिहास रच दिया। उन्होंने गुरुग्राम से इंदौर तक रिमोट तरीके से मात्र 6 घंटे में 10 टेली-रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी सफलतापूर्वक कीं। ये सर्जरी भारत में विकसित SSI मंत्रा रोबोटिक सिस्टम से की गईं। डॉ. भंडारी 10 से अधिक देशों में लाइसेंस प्राप्त दुनिया के एकमात्र सर्जन हैं। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इसे पहली बार बना वैश्विक रिकॉर्ड माना है। डॉ. भंडारी अब तक 35 हजार से अधिक सर्जरी कर चुके हैं और वर्तमान में IRCAD इंडिया के अध्यक्ष व SAU के प्रो-चांसलर हैं। मीनू ड्रेसेज; ग्राहकों की भीड़, 66वीं वर्षगांठ पर ऑफर जयपुर | शहर के प्रतिष्ठित परिधान स्टोर मीनू ड्रेसेज पर इन दिनों ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। वर्ष 1959 में स्व. श्री दाऊलाल जी टांक द्वारा स्थापित मीनू ड्रेसेज पिछले 66 वर्षों से उच्च स्तरीय देशी-विदेशी ब्रांड्स के लिए जाना जाता है। वर्तमान में स्टोर का संचालन करण कुमार टांक व राजवीर सिंह टांक कर रहे हैं। यहां सर्दियों के लिए स्वेटर, कार्डिगन, लॉन्ग कोट, हुडी, वूलन स्टॉल, शॉल, कुर्ती व लोई की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। 66वीं वर्षगांठ के अवसर पर 5000 रुपये की खरीद पर डिनर सेट दिया जा रहा है। उचित दामों और भरोसेमंद गुणवत्ता के चलते जयपुरवासियों का खास रुझान बना हुआ है। अनएकेडमी; 10 साल पूरे, लाखों छात्रों के सपनों को उड़ान जयपुर/ नई दिल्ली | देश के अग्रणी शिक्षा प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के क्षेत्र में 10 सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। बीते एक दशक में अनएकेडमी ने IIT, टॉप मेडिकल कॉलेजों और सिविल सर्विसेज़ में हजारों रैंकर्स तैयार किए हैं। लाइव और रिकॉर्डेड क्लासेस, टेस्ट सीरीज़ और परफॉर्मेंस एनालिसिस के जरिए छात्रों को बेहतर तैयारी का मंच मिला। अनएकेडमी के 50 से अधिक शहरों में 75 से ज्यादा ऑफलाइन सेंटर संचालित हैं, जहां 50 हजार से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं। हाल ही में अनएकेडमी को टाइम मैगजीन और स्टैटिस्टा ने दुनिया की शीर्ष एडटेक कंपनियों में शामिल किया। 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। जयपुर | मशहूर फर्नीचर मार्केट चेन फर्नीचर मार्केट ने नए साल की शुरुआत खास बनाने के लिए साल की सबसे बड़ी सेल शुरू कर दी है। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जिसमें बेहतरीन क्वालिटी के फर्नीचर पर भारी छूट और मुफ्त गिफ्ट्स दिए जा रहे हैं। ब्रांड का दावा है कि यहां बेस्ट क्वालिटी अफोर्डेबल प्राइस पर मिलती है, जो जयपुरवासियों के लिए घर सजाने का सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है। सेल में शीशम वुड का मजबूत बेड मात्र 29,999 रुपए में उपलब्ध है, जिसमें 14,999 रुपए का मेट्रेस मुफ्त मिल रहा है। एल-शेप सोफा सेट 19,999 से 29,999 रुपए की रेंज में है। कई मॉडल्स पर 4100 रुपए का ब्रांडेड इंडक्शन मुफ्त दिया जा रहा। फर्नीचर मार्केट जयपुर की एक विश्वसनीय ब्रांड है, जो वर्षों से ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले फर्नीचर उपलब्ध करा रही है। यहां सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, वार्डरोब, बेड और अन्य होम फर्निशिंग आइटम्स की व्यापक रेंज उपलब्ध है। दाना शिवम हॉस्पिटल; शिविर में 563 यूनिट रक्त एकत्र