हनुमानगढ़ में घर में घुसकर मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला:4 आरोपियों ने जमकर की मारपीट, लाठी-डंडे से पीटा
हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र के रामसरा गांव में आपसी रंजिश के चलते एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हमलावरों ने घर में घुसकर 60 वर्षीय महिला सत्यबाला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके बेटे मोहनलाल के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार, रामसरा निवासी राकेश ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बताया कि 25 दिसंबर की शाम वह खेत में कृषि कार्य के लिए गया हुआ था। शाम करीब 6:30 बजे गांव के ही रविंद्र, शेरसिंह, सुल्तान और कमला लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर उसके रिहायशी मकान में घुस आए। कुल्हाड़ी से फोड़ा सिर आरोप है कि चारों ने घर में घुसते ही राकेश की मां सत्यबाला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी दौरान रविंद्र ने जान से मारने की नीयत से सत्यबाला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे महिला का सिर फट गया और खून बहने लगा। जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए आरोपी महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर राकेश का भाई मोहनलाल उसे बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। घटना के बाद परिजन घायल सत्यबाला और मोहनलाल को भादरा के राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां दोनों का उपचार जारी है। राकेश ने अगले दिन भादरा थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट और मेडिकल जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई अक्षय कुमार कर रहे हैं।
हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र के रामसरा गांव में आपसी रंजिश के चलते एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। हमलावरों ने घर में घुसकर 60 वर्षीय महिला सत्यबाला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके बेटे मो
.
थाना पुलिस के अनुसार, रामसरा निवासी राकेश ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बताया कि 25 दिसंबर की शाम वह खेत में कृषि कार्य के लिए गया हुआ था। शाम करीब 6:30 बजे गांव के ही रविंद्र, शेरसिंह, सुल्तान और कमला लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर उसके रिहायशी मकान में घुस आए।
कुल्हाड़ी से फोड़ा सिर आरोप है कि चारों ने घर में घुसते ही राकेश की मां सत्यबाला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी दौरान रविंद्र ने जान से मारने की नीयत से सत्यबाला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे महिला का सिर फट गया और खून बहने लगा।