चूरू में न्यू ईयर पार्टी में विवाद:पार्टी शुरू नहीं होने पर उलाहना देने पर 4 युवकों से मारपीट
चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे में न्यू ईयर पार्टी शुरू न होने पर उलाहना देना 4 युवकों को महंगा पड़ गया। आरोप है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर 3 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के वार्ड छह निवासी 45 वर्षीय शहनाज खां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे जुनैद और रफीक, अब्दुल और तोफीक चूरू रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पार्टी में गए थे। जब कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ तो इन लोगों ने आयोजकों को उलाहना दी। आरोप है कि इस पर आयोजक पुनीत ने अपने साथी दिलीप सैनी और अन्य के साथ मिलकर युवकों से मारपीट की। इसके बाद युवक अपने घर के लिए रवाना हो गए। तभी पुनीत, दिलीप और राहुल सहित 20-25 अन्य लोग हाथों में सरिया लेकर उनके पीछे हो लिए। रिपोर्ट में बताया कि ये लोग घर आकर गाली-गलौज करने लगे। सूचना पर शहनाज का भाई नदीम मौके पर पहुंचा और इन लोगों से समझाइश का प्रयास किया। लेकिन दिलीप ने सरिये से वार कर नदीम को घायल कर दिया। पुलिस ने शहनाज खां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं।
चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे में न्यू ईयर पार्टी शुरू न होने पर उलाहना देना 4 युवकों को महंगा पड़ गया। आरोप है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर 3 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
शहर के वार्ड छह निवासी 45 वर्षीय शहनाज खां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे जुनैद और रफीक, अब्दुल और तोफीक चूरू रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पार्टी में गए थे। जब कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ तो इन लोगों ने आयोजकों को उलाहना दी।
आरोप है कि इस पर आयोजक पुनीत ने अपने साथी दिलीप सैनी और अन्य के साथ मिलकर युवकों से मारपीट की। इसके बाद युवक अपने घर के लिए रवाना हो गए। तभी पुनीत, दिलीप और राहुल सहित 20-25 अन्य लोग हाथों में सरिया लेकर उनके पीछे हो लिए।
रिपोर्ट में बताया कि ये लोग घर आकर गाली-गलौज करने लगे। सूचना पर शहनाज का भाई नदीम मौके पर पहुंचा और इन लोगों से समझाइश का प्रयास किया। लेकिन दिलीप ने सरिये से वार कर नदीम को घायल कर दिया। पुलिस ने शहनाज खां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं।