श्रीगंगानगर| सृजन सेवा संस्थान के मासिक कार्यक्रम ‘लेखक से मिलिए’ की 136वीं कड़ी का आयोजन 4 जनवरी को होगा। इस बार गुरुग्राम की वरिष्ठ कवयित्री व अनुवादक रजनी छाबड़ा अपनी साहित्यिक प्रस्तुति देंगी। संस्थान अध्यक्ष डॉ. अरुण शहैरिया ने बताया कि कार्यक्रम अपराह्न 3.30 बजे अग्रसेन नगर स्थित जैन पब्लिक स्कूल में होगा। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबंधक रोशन चायल करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि डॉ. परनीत जग्गी होंगी। बता दें कि रजनी छाबड़ा के चार कविता संग्रह और अनुवाद व अंकशास्त्र पर दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
श्रीगंगानगर| सृजन सेवा संस्थान के मासिक कार्यक्रम ‘लेखक से मिलिए’ की 136वीं कड़ी का आयोजन 4 जनवरी को होगा। इस बार गुरुग्राम की वरिष्ठ कवयित्री व अनुवादक रजनी छाबड़ा अपनी साहित्यिक प्रस्तुति देंगी। संस्थान अध्यक्ष डॉ. अरुण शहैरिया ने बताया कि कार्यक्र
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर