उदयपुर में होटल का किराया 4 गुना तक बढ़ा:जैसलमेर फोर्ट में पैर रखने की जगह नहीं, खाटूश्याम में डेढ़ घंटे में हो रहे दर्शन
नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट राजस्थान पहुंच रहे हैं। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और खाटूश्याम (सीकर) में पर्यटकों की भारी भीड़ है। जैसलमेर में पिछले 10 साल का सबसे बड़ा टूरिज्म बूम देखने को मिल रहा है। यहां सोनार फोर्ट में इतने टूरिस्ट पहुंचे हैं कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। ऐसे ही हालात उदयपुर में हैं। यहां बोटिंग के लिए दो घंटे से नंबर आ रहा है। उदयपुर में होटल के रूम का किराया तीन से चार गुना तक पहुंच गया है। सीकर के खाटूश्यामजी में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ है। यहां डेढ़ घंटे में श्रद्धालुओं को दर्शन हो पा रहे हैं। अलवर के सरिस्का में 5 जनवरी तक सभी सफारी फुल है। जोधपुर में आम दिनों की तुलना में दोगुने पर्यटक पहुंच रहे हैं। मेहरानगढ़ दुर्ग में पहले रोजाना जहां 2500 से 3 हजार सैलानी आते थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 6 से 7 हजार तक पहुंच गई है। 1. जयपुर में आमेर में सबसे ज्यादा पहुंचे टूरिस्ट जयपुर के आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ और जयगढ़ में पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आई। आमेर फोर्ट की पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने की जगह तक नहीं है। ऐसे में मुख्य सड़क से फोर्ट तक आने वाले रैम्प पर भी टूरिस्ट को ऊपर छोड़ने आने के लिए वाहनों को करीब आधे से एक घंटा इंतजार करना पड़ा। 2. जैसलमेर में हजारों पर्यटक पहुंचे, सोनार फोर्ट का रास्ता जाम हुआ जैसलमेर की सड़कों पर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा नंबर की गाड़ियों की कतारें नजर आ रही हैं। गढ़ीसर से सम की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं सोनार फोर्ट की ओर जाने वाली सड़क ट्रैफिक के दबाव के चलते जाम है। 3. उदयपुर में होटल फुल, कमरे का किराया 4 गुना बढ़ा उदयपुर में 25 दिसंबर के बाद से शहर के सभी होटल-रिसॉर्ट पूरी तरह से भरे हुए हैं। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घंटों की वेटिंग है। सिटी पैलेस, करणी माता रोप वे, सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़ और शिल्पग्राम समेत हर जगह पर्यटकों की भीड़ है। सभी टूरिस्ट पॉइंट के बाहर ट्रैफिक जाम के कारण पुराने शहर के हालात ज्यादा खराब है। पूरी खबर पढ़ें... 4. जोधपुर में दोगुने से ज्यादा पर्यटक पहुंचे जोधपुर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। शहर के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट पर इन दिनों टूरिस्ट देखे जा रहे हैं। मेहरानगढ़ दुर्ग, उम्मेद भवन पैलेस मंडोर उद्यान, कायलाना लेक, घंटाघर, जसवंत थड़ा सहित प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों पर देसी और विदेशी टूरिस्ट आ रहे हैं। आम दिनों के मुकाबले टूरिस्ट की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें... 5. न्यू ईयर पर खुले रहेंगे खाटूश्याम बाबा के पट, 72 घंटे दर्शन सीकर के खाटूश्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ पहुंचना शुरू हो चुकी है। आज यहां पर दर्शन की सभी 14 लाइन भर चुकी हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रींगस से खाटू तक का 17 किलोमीटर का मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। मंदिर में 72 घंटे लगातार बाबा के दर्शन होंगे। पूरी खबर पढ़ें... अब देखिए, राजस्थान में उमड़े सैलानियों की PHOTOS... ............ पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए...