श्रीगंगानगर में पिस्टल-जिंदा कारतूस सहित 4 पकड़े:वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, सभी पर पहले से मामले दर्ज
श्रीगंगानगर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार भी बरामद की है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया- पुलिस चौकी, मीरा चौक प्रभारी नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ रात्रि को गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने शहर में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस व एक कार बरामद की गई। आरोपी शहर में किसी बड़ी बारात को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभय सिंह उर्फ बंटी (23), अजय सिंह उर्फ गोरा (27), विजय सिंह उर्फ कीरत उर्फ बीजा (23) और शरणदीप सिंह उर्फ शन्नू (26) के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी वार्ड नंबर 6, मटीली राठान (श्रीगंगानगर) के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ जिले के कई पुलिस थानों में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीगंगानगर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार भी बरामद की है।
.
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया- पुलिस चौकी, मीरा चौक प्रभारी नरेश कुमार पुलिस टीम के साथ रात्रि को गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने शहर में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस व एक कार बरामद की गई। आरोपी शहर में किसी बड़ी बारात को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभय सिंह उर्फ बंटी (23), अजय सिंह उर्फ गोरा (27), विजय सिंह उर्फ कीरत उर्फ बीजा (23) और शरणदीप सिंह उर्फ शन्नू (26) के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी वार्ड नंबर 6, मटीली राठान (श्रीगंगानगर) के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ जिले के कई पुलिस थानों में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।