टहला में टहलते नजर आए 4 टाइगर,VIDEO:दीवार कूदकर रोड पर आए, बाघिन के तीन शावक एक लाइन में चलते दिखे
सरिस्का टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में एक दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जहां टाइग्रेस ST-30 अपने तीन नन्हे शावकों के साथ दीवार फांदकर सड़क पर आ गई! सफारी ट्रैक पर पर्यटकों ने इस मां-बच्चों की कतार को काफी देर तक निहारा, आगे टाइग्रेस और पीछे एक लाइन में तीन शावक। यह रोमांचक मंजर टहला रेंज में कैद हुआ, जहां अब टाइगर्स का परिवार तेजी से बढ़ रहा है। इसी वजह से ST-30 अक्सर अपने शावकों संग नजर आती है। नेचर गाइड जयप्रकाश छिपी और जिप्सी ड्राइवर गणपतराम मीणा ने बताया कि जैसे ही पर्यटकों की जिप्सी टहला गेट पहुंची, अचानक टाइग्रेस दीवार कूदकर सामने आ गई और उसके पीछे शावक लाइन में दौड़ते नजर आए। इस दुर्लभ दर्शन से पर्यटक बेहद उत्साहित और रोमांचित हो उठे। सरिस्का में टाइगर्स, टाइग्रेस और शावकों की संख्या बढ़ने से पर्यटकों को लगातार साइटिंग मिल रही है। खासकर सदर रेंज और टहला रेंज में इन दिनों टाइगर्स की धूम है। ST-30 टाइग्रेस तो पर्यटकों की फेवरेट बन गई है, जो हर रोज कहीं न कहीं दिख ही जाती है। यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक इस जंगली रोमांच का मजा लेने आते हैं। देखिए टाइगर के टहलते हुए के फोटोज... -- ये खबर भी पढ़ें सरिस्का में 3 शावकों के साथ दीवार कूद रही बाघिन,VIDEO:विदेशी सैलानियों ने शावक के साथ टाइग्रेस को देखा,जिप्सी के आगे से निकला युवराज सरिस्का के टहला में स्पेन सहित तीन देशों से आए टूरिस्ट ने बाघिन एसटी 30 को तीन शावकों के साथ दीवार कूदते हुए देखा। शावक दीवार पर भी बैठे दिखे। इसके बाद टाइग्रेस ने ट्रैक पार किया। पीछे-पीछे तीन शावक निकल गए। यही नहीं सरिस्का के काला कुआं क्षेत्र में सबसे ताकतवर टाइगर टूरिस्ट की जिप्सी के सामने से निकला। (पूरी खबर पढ़ें)
सरिस्का के जंगल में टाइग्रेस एसटी 30 अपने तीन शावकों के साथ दीवार कूदकर रोड पर आ गई। सफारी के ट्रैक पर काफी देर तक टूरिस्ट ने एक लाइन में तीन शावक और आगे टाग्रइग्रेस को देखा। ऐसा नजारा टहला रेंज में देखा गया। यहां भी अब टाइगर का कुनबा तेजी से बढ़ा है। जिसके कारण कई बार टाइग्रेस एसटी 30 अपने तीन-तीन शावकों के साथ दिखी है। नेचर गाइड जयप्रकाश छिपी ओर जिप्सी ड्राइवर गणपतराम मीणा ने बताया कि जैसे ही टूरिस्ट की जिप्सी टहला गेट पहुंची तो अचानक टाइग्रेस दीवार कूदती नजर आई और पीछे-पीछे तीन शावक एक लाइन में आ गए। टाइग्रेस ओर उसके तीन शावकों का दीदार कर टूरिस्ट काफी उत्साहित ओर रोमांचित नजर आए। सरिस्का में जब से टाइगर टाइग्रेस और शावकों का कुनबा बढ़ा है तब से लगातार टूरिस्टों को साइटिंग हो रही है। सदर रेंज और टहला रेंज में इन दिनों टाइगर टाइग्रेस की खूब साइटिंग होती है। अब टहला रेंज में एसटी 30 टाइग्रेस ने टूरिस्ट को आकर्षित किया हुआ है। जो आए दिन कहीं न कहीं नजर आ जाती है। यहां देश व विदेश से काफी टूरिस्ट आते हैं।