बांसवाड़ा में पाइपलाइन लीकेज से जल संकट की आशंका:शाम 4 बजे से बाधित होगी सप्लाई, जानें अपना इलाका
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में आज पानी की मुख्य पाइपलाइन में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण हजारों उपभोक्ताओं को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, रतलाम रोड स्थित कालिका माता पानी की टंकी की राइजिंग मेन लाइन में एक बड़ा लीकेज हो गया है। इस लीकेज के कारण भारी मात्रा में पानी बह रहा था, जिसे देखते हुए जलदाय विभाग ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। शाम 4 बजे के बाद नहीं होगी सप्लाई जलदाय विभाग के अधिकारियों ने सूचित किया है कि पाइपलाइन की मरम्मत का काम काफी जटिल है, जिसके चलते कालिका माता टंकी से आज शाम 4 बजे के बाद होने वाली नियमित जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और वेल्डिंग व अन्य सुधार कार्य किए जा रहे हैं। जब तक मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक सप्लाई शुरू करना संभव नहीं होगा। ये इलाके होंगे मुख्य रूप से प्रभावित इस सुधार कार्य की वजह से शहर के एक बड़े हिस्से में पानी की किल्लत रहेगी। विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार खाटवाड़ा, शेरविलास, गोरखइमली, राजतालाब, हुसैनी चौक, मंडिया, भागाकोट, कल्याण कॉलोनी और इंदिरा कॉलोनी जैसे सघन आबादी वाले क्षेत्रों में आज शाम नलों में पानी नहीं आएगा। इन क्षेत्रों के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे उपलब्ध जल का संचय करें और उसे मितव्ययिता से खर्च करें। जल्द बहाली का प्रयास विभागीय सूत्रों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की है ताकि देर रात या अगले दिन सुबह की सप्लाई प्रभावित न हो। विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि मरम्मत कार्य संपन्न होते ही जलापूर्ति को पुनः सुचारू कर दिया जाएगा। फिलहाल, शहर के इन प्रमुख वार्डों के लोग शाम की सप्लाई न होने से परेशान हो सकते हैं।
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में आज पानी की मुख्य पाइपलाइन में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण हजारों उपभोक्ताओं को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, रतलाम रोड स्थित कालिका माता पानी की टंकी की राइजिंग मेन लाइन में एक बड़ा लीकेज हो गया