अब यह भी 4 लेन बनेगा
मोहम्मद मुस्लिम | झुंझुनूं यह साल सड़कों के लिए लिहाज से जिले के लिए कई सौगात लेकर आएगा। इसमें रेवाड़ी-फतेहपुर नेशनल हाइवे न्यू 11 का पचेरी से झुंझुनूं के बीच काम शुरू होगा। जनवरी में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने 2203 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। अप्रैल तक किसानों को मुआवजा मिलना शुरू होगा। जुलाई तक काम शुरू हो जाएगा। इस हाइवे की लंबाई 78 किमी होगी। झुंझुनूं से चिड़ावा होते हुए पचेरी (हरियाणा बॉर्डर) तक फोरलेन सड़क बनेगी। 78 किमी लंबे हाइवे में 42 किमी बाइपास बनेगा। 36 किमी हाइवे पुरानी सड़क पर बनेगा। इसमें चिड़ावा में रिंग रोड भी शामिल है। चिड़ावा में ओजटू चौराहे से पिलानी रोड व सूरजगढ़ रोड होते हुए खेतड़ी रोड रेलवे फाटक को पार कर लाखू चौराहे तक नॉर्दर्न बाइपास और ओजटू चौराहे से अरड़ावता रोड रेलवे फाटक पार करते हुए लाखू चौराहे तक दक्षिण दिशा में बाइपास बनेगा। नॉर्दन बाइपास की दूरी 10.260 किमी होगी, जबकि दक्षिण दिशा बाइपास की दूरी 9.500 किमी होगी। दोनों बाइपास पर एक-एक आरओबी बनेंगे। पहला खेतड़ी रोड फाटक के पास और दूसरा अरड़ावता रोड फाटक के पास बनाया जाएगा। झुंझुनूं बीड़, बगड़, खुडाना, सिंघाना, पचेरी कलां में बाइपास बनेंगे। हाइवे पर बाइपास के शुरुआत व समाप्ति पर 6 लेन के फ्लाई ओवर बनेंगे। इस हाइवे पर ऐसे 42 फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। ये साढ़े पांच मीटर ऊंचे होंगे। पिचानवां में बड़ा फ्लाई ओवर बनेगा। इसके नीचे चौराहे पर सर्किल बनेगा। चिड़ावा में रिंग रोड पर दो जगह आरओबी बनाए जाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में सोशल मीडिया में लिखा-यह परियोजना मौजूदा 2-लेन हाइवे को बाइपास और रीअलाइनमेंट के साथ 4-लेन कॉरिडोर में अपग्रेड करेगी, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा और झुंझुनू, बगड़, चिड़ावा, सिंघाना और पचेरी कलां समेत जिले के लोगों का दिल्ली पहुंचना आसान होगा। व्यापार और लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी बढ़ेगी। जिले के विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सफर आसान होगा। हरियाणा बॉर्डर के नजदीक यह हाइवे पचेरी में रेवाड़ी फोरलेन हाइवे से जुड़ जाएगा। इस संबंध में एनएचएआई के एक्सईएन अनुज चाहर ने बताया कि जनवरी में टेंडर प्रक्रिया होगी। अप्रैल में भूमि का मुआवजा मिलने लगेगा। तस्वीर हरियाणा बॉर्डर पर पचेरी की, जहां से 4 लेन हाइवे शुरू होगा। - फोटो : विकास शर्मा, पचेरी इस साल झुंझुनूं में भी बाइपास का काम शुरू होने की संभावना है। राज्य सरकार की ओर से बजट में झुंझुनूं में दो बाइपास की घोषणा की गई। इसकी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। जून में टेंडर प्रक्रिया के बाद बाइपास का काम शुरू होने की संभावना है। 22 किमी लंबी बाइपास झुंझुनूं-सीकर स्टेट हाइवे पर सीमेंट गोदाम के नजदीक से निकलेगी। खंगा का बास होकर देरवाला, बाकरा रोड, उदावास से बगड़ बाइपास पर मिलेगी। इसी तरह दूसरी बाइपास सीमेंट गोदाम के नजदीक से होकर दुर्जनपुरा में हाइवे में मिलेगी। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राकेश कुमार का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है। जल्द ही टेंडर होंगे। नए साल में काम शुरू हो जाएगा।