अजमेर में जेसीबी से 40 से ज्यादा गुमटियां की ध्वस्त:लीज समाप्त होने पर 1 महीने पहले दिया था नोटिस, ADA ने की करवाई
अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को श्रीनगर रोड पर रोजगार के लिए आवंटित की गई गुमटियों पर कार्रवाई की गई। लीज समाप्त होने पर एडीए प्रशासन ने करीब 40 से ज्यादा गुमटियों पर गुरुवार को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। एडीए ने करीब एक महीने पहले ही संचालकों को नोटिस जारी कर गुमटियां खाली करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद गुरुवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान अदा के उपायुक्त अनिल चौधरी के साथ अन्य अधिकारी और पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। एडीए उपयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि श्रीनगर रोड पर लघु लीज के लिए एडीए के द्वारा गुमटियां आवंटित की गई थी। जिसकी लीज समाप्त हो चुकी है। एडीए की कार्यकारिणी समिति में इसके लीज नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि करीब 1 महीने पहले ही गुमटियों को हटाने की जानकारी संचालकों को नोटिस दी जा चुके थे। सभी से खाली करने के आदेश भी दिए गए थे। करीब 40 से ज्यादा गुमटियां है। जिन्हें आज जेसीबी के जरिए ध्वस्त किया गया है।
अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को श्रीनगर रोड पर रोजगार के लिए आवंटित की गई गुमटियों पर कार्रवाई की गई। लीज समाप्त होने पर एडीए प्रशासन ने करीब 40 से ज्यादा गुमटियों पर गुरुवार को जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिया। एडीए ने करीब 1 महीने पहले ही संचालकों को नोटिस जारी कर गुमटियां खाली करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद गुरुवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान अदा के उपायुक्त अनिल चौधरी के साथ अन्य अधिकारी और पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। एडीए उपयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि श्रीनगर रोड पर लघु लीज के लिए एडीए के द्वारा गुमटियां आवंटित की गई थी। जिसकी लीज समाप्त हो चुकी है। एडीए की कार्यकारिणी समिति में इसके लीज नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया जा चुका है। उपायुक्त ने बताया कि करीब 1 महीने पहले ही गुमटियों को हटाने की जानकारी संचालकों को नोटिस दी जा चुके थे। सभी से खाली करने के आदेश भी दिए गए थे। करीब 40 से ज्यादा गुमटियां है। जिन्हें आज जेसीबी के जरिए ध्वस्त किया गया है।