पाली में अवैध पाइप लाइन डाली, मामला दर्ज:सीवरेज की हौदी से लेकर नाले तक 40 फीट बिछाई अवैध पाइप लाइन
पाली में सीवरेज की हौदी से लेकर निगम के नाले तक करीब 40 फीट तक अवैध पाइप लाइन बिछाने के मामले में पुलिस सेन विकास नगर निवासी रावतराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाली थाने के SHO जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नगर निगम पाली के सहायक अभियंता अजय गहलोत ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पाली शहर के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र विकास नगर में एक मकान के बाहर होदी में अवैध पाइन लाइन मिली खुदाई की तो करीब 40 फीट तक दूरी तक पाइप लाइन मिली। जो निगम के नाले तक जा रही है। आशंका है कि इस पाइप लाइन के जरिए दूषित पानी नाले में छोड़कर हवा और दूषित करने का काम किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। यह भी पढ़े - *पाली में बांडी नदी को दूषित करनने की साजिश:* ट्रीटमेंट प्लांट बंद, फैक्ट्रियों का रंगीन पानी बिना नंबर के टैंकरों से डाल रहे सीवरेज में दैनिक भास्कर ने किया था खुलासा बता दें कि दैनिक भास्कर डिजिटल ने 10 दिसम्बर को पाली में बांडी नदी को दूषित करने की साजिश शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया कि रात के अंधेरे में पाली के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र से फैक्ट्रियों का रंगीन पानी लाकर पूनायता औद्योगिक क्षेत्र के निकट विकास नगर में सीवरेज की हौदी के जरिए सीधे नाले में खाली किया जा रहा है। बाद में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने पूनायता औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। ट्रीटमेंट प्लांट संख्या तीन के निकट से गुजर रहे रंगीन पानी को देखा तो नाराजगी जताई। जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल और नगर निगम की टीम जागी और 25 दिसम्बर को पाइप लाइन हटाने की कार्रवाई की।
पाली के विकास नगर में गत महीने नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम अवैध पाइप लाइन हटाते हुए। फाइल फोटो
पाली में सीवरेज की हौदी से लेकर निगम के नाले तक करीब 40 फीट तक अवैध पाइप लाइन बिछाने के मामले में पुलिस सेन विकास नगर निवासी रावतराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
.
कोतवाली थाने के SHO जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नगर निगम पाली के सहायक अभियंता अजय गहलोत ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पाली शहर के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र विकास नगर में एक मकान के बाहर होदी में अवैध पाइन लाइन मिली खुदाई की तो करीब 40 फीट तक दूरी तक पाइप लाइन मिली। जो निगम के नाले तक जा रही है। आशंका है कि इस पाइप लाइन के जरिए दूषित पानी नाले में छोड़कर हवा और दूषित करने का काम किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
