भीलवाड़ा के व्यापारी से 40 लाख ठगी का आरोपी पकड़ा:4 राज्यों में करोड़ों की ठगी कर चुका; नामी लोगों की आईडी बना कर देता था चकमा
भीलवाड़ा की प्रतापनगर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई कर नामी लोगों की पहचान का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भीलवाड़ा के एक व्यापारी से 40 लाख रुपए की ठगी की थी। एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 26 और 28 जुलाई 2025 को मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल कर आरोपी जालोर जिले ईश्वर मेघवाल ने खुद को परिचित पृथ्वीराज कोठारी बताकर भीलवाड़ा के व्यापारी मीठालाल से 40 लाख रुपए की ठगी करते हुए अहमदाबाद में रकम ट्रांसफर कराने के लिए कहा। विश्वास में आकर व्यापारी ने 40 लाख रुपए हवाला के माध्यम से भेज दिए। पुलिस टीम ने जालौर से पकड़ा इस पर प्रतापनगर सीआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने टेक्निकल डेटा और इन्फॉर्मेशन कलेक्ट करने के बाद आरोपी की पहचान कर उसे जालोर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कई साइबर ठगी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की। ऐसे देते थे वारदात को अंजाम पुलिस के अनुसार जालौर और बालोतरा क्षेत्र के युवकों ने गिरोह बनाया। इसमें ये लोग नामी-गिरामी, प्रतिष्ठित व्यक्ति की फोटो वॉट्सऐप डीपी पर लगाने के साथ ही ट्रूकॉलर पर भी उसी व्यक्ति के नाम से आईडी बना देते। इसके बाद प्रतिष्ठित व्यक्ति की जान-पहचान के लोगों को कॉल की जाती थी। विश्वास में लेकर हवाला के जरिए बड़ी रकम ऐंठ ली जाती थी। बताया गया कि कई लोगों से 40-50 लाख रुपए ठग लिए गए। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। जल्द ही कुछ और खुलासे होने की संभावना है।
भीलवाड़ा की प्रतापनगर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई कर नामी लोगों की पहचान का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भीलवाड़ा के एक व्यापारी से 40 लाख रुपए की ठगी की थी।
.
एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 26 और 28 जुलाई 2025 को मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल कर आरोपी जालोर जिले ईश्वर मेघवाल ने खुद को परिचित पृथ्वीराज कोठारी बताकर भीलवाड़ा के व्यापारी मीठालाल से 40 लाख रुपए की ठगी करते हुए अहमदाबाद में रकम ट्रांसफर कराने के लिए कहा। विश्वास में आकर व्यापारी ने 40 लाख रुपए हवाला के माध्यम से भेज दिए।
पुलिस टीम ने जालौर से पकड़ा
इस पर प्रतापनगर सीआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने टेक्निकल डेटा और इन्फॉर्मेशन कलेक्ट करने के बाद आरोपी की पहचान कर उसे जालोर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में कई साइबर ठगी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की।