40 प्रतिशत कमीशन मांगने वाले MLA डांगा को फिर नोटिस:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जवाब से संतुष्ट नहीं थे, अब अनुशासन समिति ने बुलाया
विधायक कोष से काम के बदले कमीशन मांगने के आरोपों में घिरे भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा की मुश्किलें बढ़ रही है। विधानसभा की सदाचार समिति के सामने वे एक बार पेश हो चुके हैं। वहीं, पार्टी भी लगातार उनसे सवाल कर रही है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने कमीशन मांगने का मामला सामने आने के बाद उनसे जवाब मांगा था। इस जवाब से प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने मामले को अनुशासन समिति के पास भेजा था। अब अनुशासन समिति ने उन्हें नोटिस जारी किया है। तय समय में डांगा को देना होगा जवाब भाजपा की अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में डांगा को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, विधायक श्रीचंद कृपलानी और सरोज कुमारी मौजूद थे। वहीं, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया ऑनलाइन जुड़े। लखावत ने बताया कि अनुशासनहीनता से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई व अनुशासनहीनता के प्रकरण में आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया है। समिति ने डांगा को निर्धारित समय में जवाब देने का निर्देश दिया है। अध्यक्ष नहीं हुए थे जवाब से संतुष्ट विधायक फंड में कमीशन मांगने के मामले में खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा के जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं हुई थी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि- हमें विधायक का जवाब मिला, जिससे हम संतुष्ट नहीं है। ऐसे में हमने यह मामला पार्टी की अनुशासन समिति को सौंप दिया है। अनुशासन समिति इस मामले की विस्तृत जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेगी, जिस पर हम निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां व्यवस्था है, जिसके तहत इस तरह का मामला आने पर हम संबंधित को कारण बताओ नोटिस देते हैं। जवाब आने पर उसकी जांच हमारे स्तर पर की जाती है। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर मामला अनुशासन समिति को सौंपा जाता है, जो तथ्यों के आधार पर मामले की जांच करती है। क्या है पूरा मामला? करीब 16 दिन पहले दैनिक भास्कर के स्टिंग ऑपरेशन में राजस्थान के तीन विधायक विधायक निधि के काम के बदले कमीशन मांगते हुए कैमरे पर कैद हुए थे। इसमें विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर विधायक 40% कमीशन ले रहे हैं। इसे उजागर करने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने एक डमी फर्म का प्रोपराइटर बनकर विधायकों से संपर्क किया। पूरी खबर पढ़िए... विधायकी जाने का खतरा मंडरा रहा कमीशन मांगने के आरोपों से घिरे MLA की विधायकी जाने का भी खतरा है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मामले की जांच राजस्थान विधानसभा की सदाचार समिति को जांच सौंप दी थी। अब सदाचार समिति की रिपोर्ट का इंतजार है। इसी के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष कोई फैसला करेंगे। पूरी खबर पढ़िए... .... विधायकों के कमीशन मांगने से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... केंद्रीय मंत्री का दावा- MLA रेवंतराम डांगा को पछतावा:उनसे मिलकर रोने भी लगे; विधायक निधि के काम में मांगा था 40 प्रतिशत कमीशन MLA फंड के काम में कमीशन मांगने वाले बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर रो पड़े थे। शेखावत ने कहा- मैंने उनको (रेवंतराम डांगा) कठोरता के साथ कहा कि आपके आचरण और व्यवहार से पार्टी को नुकसान हुआ है। पूरी खबर पढ़िए...