400 कारीगरों ने तैयार की 13.50 हजार किलो प्रसादी; एक लाख भक्तों ने जीमी
जयपुर | जयपुर का सबसे विशाल और लक्खी पौष बड़ा महोत्सव दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में आयोजित किया। इस मौके पर दिल्ली रोड, आगरा रोड, परकोटा सहित जयपुर की अनेक कॉलोनियों के एक लाख भक्तों ने पौषबड़ा प्रसादी जीमी। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव के तहत सबसे पहले प्रथम पूज्य बंगाली बाबा व स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का आकर्षक शृंगार कर पौषबड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। संरक्षक रघुवीर शरण अग्रवाल व सह कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद दिल्ली रोड, आगरा रोड, परकोटा सहित जयपुर की अनेक कॉलोनियों के एक लाख से अधिक भक्तों को पंगत में बिठाकर सूजी का हलवा, बड़े, सब्जी व पूड़ी प्रसादी परोसी गई। बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में पौषबड़ा 2 हजार किलो सब्जी 2 हजार किलो चीनी 1 हजार किलो सूजी 2.5 हजार किलो दाल 6 हजार किलो आटा, 100 पीपे घी 150 पीपे तेल 100 भट्टियों पर 400 कारीगरों ने तैयार की प्रसादी। 300 कार्यकर्ताओं ने सेवा दी।
जयपुर | जयपुर का सबसे विशाल और लक्खी पौष बड़ा महोत्सव दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में आयोजित किया। इस मौके पर दिल्ली रोड, आगरा रोड, परकोटा सहित जयपुर की अनेक कॉलोनियों के एक लाख भक्तों ने पौषबड़ा प्रसादी जीमी।
.
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल व उपाध्यक्ष व संयोजक संजय पतंगवाला ने बताया कि महोत्सव के तहत सबसे पहले प्रथम पूज्य बंगाली बाबा व स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव का आकर्षक शृंगार कर पौषबड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। संरक्षक रघुवीर शरण अग्रवाल व सह कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद दिल्ली रोड, आगरा रोड, परकोटा सहित जयपुर की अनेक कॉलोनियों के एक लाख से अधिक भक्तों को पंगत में बिठाकर सूजी का हलवा, बड़े, सब्जी व पूड़ी प्रसादी परोसी गई।
बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में पौषबड़ा
2 हजार किलो सब्जी
2 हजार किलो चीनी
1 हजार किलो सूजी
2.5 हजार किलो दाल
6 हजार किलो आटा,
100 पीपे घी
150 पीपे तेल
100 भट्टियों पर 400 कारीगरों ने तैयार की प्रसादी।
300 कार्यकर्ताओं ने सेवा दी।