ब्यावर में 41 नई सहकारी समितियां बनेंगी:अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत गठन पर बैठक आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 और "सहकार से समृद्धि" अभियान के तहत ब्यावर जिले में 41 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन और पंजीकरण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक शुक्रवार को सहकार भवन, ब्यावर में सभी व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थापकों की उपस्थिति में हुई। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, ब्यावर, हीरालाल ने नवीन पैक्स के पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रार, जयपुर के पत्र दिनांक 23.12.2025 का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ऋण पर्यवेक्षकों (ब्यावर, मसूदा, विजयनगर, आनंदपुर कालू, जैतारण और भीम) को 6 जनवरी 2026 से पहले आमसभाएं आयोजित कर राज सहकार पोर्टल पर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने को कहा। हीरालाल ने सभी समितियों को समयबद्ध लेखांकन, अंकेक्षण और अल्पकालीन ऋण के अतिरिक्त तीन अन्य कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं, जिला स्तरीय बी.एन.के. सहकारी होलसेल उपभोक्ता भंडार लि. ब्यावर और खंड स्तरीय क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की सदस्यता ग्रहण कर आपसी समन्वय मजबूत करने पर भी जोर दिया। यह कदम राज्य सरकार के पैक्स पुरस्कार हेतु नामांकन को संभव बनाएगा। विभागीय निरीक्षक विश्वेन्द्र गुर्जर ने पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। भंडार महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने लोडियाना ग्राम सेवा सहकारी समिति का उदाहरण देते हुए मिनी बैंक के रूप में पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने और अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया। शंभूगढ़ शाखा के ऋण पर्यवेक्षक भोमाराम भाटी ने पैक्स की ऑनलाइन प्रक्रिया को सरलता से अपनाने के निर्देश दिए। वहीं, प्रवीण कुमार जैन, लेखापाल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति विजयनगर ने समयबद्ध लेखा प्रणाली और कृषि आदान-अनुदान की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। बैठक के दौरान विभागीय कार्मिक लक्ष्मण वी ने दो वर्ष पूर्ण होने से संबंधित पुस्तिकाओं का वितरण किया। इस अवसर पर बाबरा, आनंदपुर कालू, जैतारण, रायपुर, ब्यावर, मसूदा और विजयनगर की नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सभी व्यवस्थापक और सहायक व्यवस्थापक मौजूद रहे।
ब्यावर जिले में 41 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन और पंजीकरण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।