जिला परिषद के 41 वार्ड हुए; 389 पंचायतों को 41 वार्डों में बांटा, एसडीएम कार्यालय में दर्ज होंगी आपत्तियां
भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं जिला परिषद व नई बनाई तीन पंचायत समितियों के साथ जिले की 14 में से 12 पंचायत समितियों के वार्डों का पुनर्गठन कर प्रकाशन कर दिया। दो पंचायत समिति चिड़ावा व पिलानी के वार्डों के प्रकाशन को अभी रोक लिया है। खास बात है कि उदयपुरवाटी पंचायत समिति को तोड़कर नई बनाई टोड़ी-गुढ़ा का नाम बदलकर गुढ़ागौड़जी कर दिया गया और जिले में सबसे ज्यादा 23 वार्ड इसी पंचायत समिति में शामिल किए गए हैं। जिला प्रशासन ने वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए जिले की 12 पंचायत समितियों में 212 वार्डों का गठन किया है। प्राधिकृत अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि वार्डों के प्रकाशन के बाद आमजन से सात दिन में आपत्तियां मांगी गई हैं। उन्होंने बताया कि पिलानी पंचायत समिति की खुडिया पंचायत को लेकर सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है। जल्द ही चिडावा व पिलानी दोनों पंस के वार्डों के गठन का प्रकाशन किया जाएगा। वार्ड 1 : इसमें 10 ग्राम पंचायतें टमकोर, जाबासर, बाडेट, कालियासर, ढीलसर, गांगियासर, निराधनू, पीथूसर, गोखरी व भूदा का बास है। वार्ड 2 : 10 पंचायतें डाबड़ी धीरसिंह, कंकडेऊ कलां, बाजला, रामपुरा, सोनासर, हमीरी कलां, बासड़ी, धनूरी, लादूसर व लूणा है। वार्ड 3 : 11 पंचायतें अलसीसर, झटावा खुर्द, हरिपुरा, कांट, कोदेसर, चंदवा, कोलिंडा, चुड़ैला, हंसासर, हंसासरी व लूट्टू रहेगी। वार्ड 4 : 10 पंचायतें पिलानी खुर्द, महनसर, भिखनसर, टांई, पाटोदा, मौजावास, कुहाडू, बिरमी, दिलोई व कमालसर है। वार्ड 5 : 12 ग्राम पंचायतें महरादासी, वाहिदपुरा, तेतरा, चुड़ी अजीतगढ़, चुड़ी चतरपुरा, हेतमसर, दुराना, भारू, शेखासर, तोलियासर, सिगड़ा व नांद है। वार्ड 6 : 11 पंचायतें बहादुरवास, हनुमानपुरा, भोजासर, नूआं, सिरियासर कला, भीमसर, नयासर, आबूसर, देरवाला, पुरोहितों की ढाणी व बीबासर है। वार्ड 7 : 10 पंचायतें शिशिया, उदावास, अजाड़ी कला, बाकरा, पातुसरी, दोरादास, बिशनपुरा, बासनानग, मालसर व दोरासर है। वार्ड 8 : 11 पंचायतें ढिगाल, देवगांव नूआं, मांडासी, घोड़ीवारा खुर्द, कसेरु, सोटवारा, जेजूसर, डूमरा, डाबड़ी बलौदा, तोगड़ा कला व राणासर है। वार्ड 9 : 8 पंचायतें पबाना, नाहर सिंघानी, कैरू, चैलासी, नवलड़ी, सैनीनगर, ढाका की ढाणी व कानका की ढाणी शामिल है। वार्ड 10 : 7 पंचायतें कुमावास, निवाई, बड़वासी, कारी, सौंथली, बुगाला, भगेरा शामिल है। वार्ड 11 : 7 पंचायतें कोलसिया, बाय, बिरोल, पुजारी की ढाणी, झाझड़, गोठड़ा, देवगांव व परसरामपुरा शामिल है। वार्ड 12 : नौ पंचायतें चारण की ढाणी, बसावा, तुर्काणी जोहड़ी, खिरोड़, मोहनवाड़ी, बारवा, टोंक छिलरी, गिरधरपुरा-शाहपुरा व भोजनगर हैं। वार्ड 13 : आठ पंचायतें टोडपुरा, देवीपुरा, अंबेडकर नगर, रामपुरा, चिराना, लोहार्गल, पहाड़िला व बागोरिया की ढाणी है। वार्ड 14 : 10 पंचायतें नांगल, कोट, बागोरा, छापोली, सोकडाला, मंडावरा, जहाज, मणकसास, खोह व पचलंगी शामिल है। वार्ड 15 : 11 पंचायतें तेजाजी नगर, झडाया नगर, पापड़ा, बाघोली, सराय, जोधपुरा, गुढ़ा ढहर, गुडा, पौख व नेवरी हैं। वार्ड 16 : 5 पंचायतों दीपपुरा, चंवरा, किशोरपुरा, गुढ़ा बावनी व गुढ़ा को शामिल किया गया है। वार्ड 17 : 7 पंचायतें टोडी, दुडिया, धमोरा, धोलाखेड़ा, रघुनाथपुरा, पोषाणा व जैतपुरा हैं। वार्ड 18 : 9 पंचायतें ककराना, गढ़ला कला, मैनपुरा, छावसरी, भाटीवाड़, बासबिसना, केड़, कीरपुरा व चारावास हैं। वार्ड 19 : 7 पंचायतें टीटनवाड, महला की ढाणी, बामलास, ढाणिया भोड़की, भोड़की, मझाऊ व सिगनौर शामिल हैं। वार्ड 20 : 8 पंचायतें बड़ागांव, हासलसर, केशरीपुरा, सीथल, नाटास, बजावा, छऊ व खींवासर को जोड़ा है। वार्ड 21 : 12 पंचायतें गोवला, सोलाना, चनाना, किठाना, किशोरपुरा, भडूंदा कलां, इंडाली, खाजपुर नया, कुलोद कलां, खतेहपुरा-कुलोद खुर्द, श्रीअमरपुरा व भुकाना हैं। वार्ड 22 : 8 पंचायतें गाडराटा, रसूलपुर, बड़ाऊ, श्रीकृष्णनगर, रामनगर, नंगली सलेदी सिंह, भिटेरा व बबाई हैं। वार्ड 23 : 9 पंचायतें गुणीनीचा, माधोगढ़, दलेलपुरा, कांकरिया, नौरगपुरा, सेफरागुवार, चिचडोली, हरड़िया व कालोटा शामिल हैं। वार्ड 24 : 9 पंचायतों श्रीअशोक नगर, संजयनगर, विजयनगर, पपुरना, रामकुमारपुरा, सिहोड़, बेसरड़ा, बाडलवास व काली पहाड़ी को शामिल किया है। वार्ड 25 : 11 पंचायतें बांसियाल, त्यौंदा, नांगलिया गुर्जरवास, मेहाड़ा जाटूवास, बसई, टीबा, किशनपुरा, गौरीर, गोविंदरासपुरा, नालपुर व डाडा फतेहपुरा हैं। वार्ड 26 : 9 पंचायतें राजोता, मांदरी, दूधवा, ठाठवाडी, दलौता, शिमला, रवां, नानूवाली बावड़ी व मानोता कलां शामिल हैं। वार्ड 27 : 10 पंचायतें खरखड़ा, तातीजा, देवता, ढाणी बाढान, मानोता जाटान, लोयल, जसरापुर, बाकोटी, बिलवा व गोठड़ा ग्राम पंचायत शामिल हैं। वार्ड 28 : 8 पंचायतें घरडाना खुर्द, घरडाना कला, मोई भारू, माकड़ो, मोई सद्दा, रायपुर जाटान, हिरवा व ढाढोत कलां है। वार्ड 29 : 9 पंचायतें भैंसावता खुर्द, गाडाखड़ा, पुहानिया, शाहपुरा, श्यामपुरा मैनाना, सावलोद, खानपुर, थली, भोदन हैं। वार्ड 30 : 8 पंचायतें मुरादपुर, बाग, डुमोली कलां, डुमोली खुर्द, पचेरी खुर्द, कलाखरी, सागा व पचेरी कलां हैं। वार्ड 31 : 9 पंचायत सहड़, लांबी अहीर, भिर्र, देवलावास, रसूलपुर, रायपुर अहीरान, गुन्ती, पाथरोली व सांतौर हैं। वार्ड 32 : 10 पंचायतें भालोठ, ढाणी भालोठ, चुडिना, सोहली, घसेड़ा, खांदवा, उदामांडी, लालामांडी, झांझा व नानवास हैं। वार्ड 33 : 9 पंचायत सुलताना अहीरान, बड़बर, गादली, धुलवा, झारोडा, कुहाड़वास, काजला, भूरीवास व आसलवास हैं। शुक्रवार के अंक में...