राजस्थान के 44 पुलिस इंस्पेक्टर बने RPS:नए साल पर मिला पदोन्नति का तोहफा; गृह विभाग ने जारी किए आदेश
राजस्थान के 44 इंस्पेक्टरों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। पुलिस निरीक्षक RPS अधिकारी बन जाएंगे। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव आनंदी लाल वैष्णव ने आदेश जारी किए हैं। इसमें जयपुर ग्रामीण के चौमूं थाने के SHO प्रदीप शर्मा का भी नाम शामिल है। प्रदीप शर्मा हाल ही में चौमूं में मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी मामले को लेकर चर्चा में आए थे। उनको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि प्रदीप शर्मा चुनाव लड़ने की फिराक में हैं। प्रदीप शर्मा अब डिप्टी रैंक के अधिकारी बन गए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत पदोन्नत सभी इंस्पेक्टर अग्रिम आदेश तक वर्तमान पद पर काम करते रहेंगे। देखिए गृह विभाग की लिस्ट ये खबर भी पढ़िए IAS अजिताभ और आलोक ACS रैंक में होंगे प्रमोट:प्रदीप गवांडे सहित 59 का होगा प्रमोशन, जल्द आ सकती है IAS-IPS की ट्रांसफर लिस्ट राजस्थान के 59 IAS अफसरों को नए साल में प्रमोशन मिलेगा। इस बार 1996 बैच के दो IAS अफसर अजिताभ शर्मा और आलोक गुप्ता का अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक में प्रमोशन होगा। फिलहाल दोनों ही अफसर प्रमुख सचिव हैं। 2001 बैच के आईएएस केके पाठक और नवीन जैन का प्रमुख सचिव रैंक में प्रमोशन होगा। केंद्र में होने से केके पाठक को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा। (पढ़िए पूरी खबर)
राजस्थान के 44 इंस्पेक्टरों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। पुलिस निरीक्षक RPS अधिकारी बन जाएंगे। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव आनंदी लाल वैष्णव ने आदेश जारी किए हैं। इसमें जयपुर ग्रामीण के चौमूं थाने के SHO प्रदीप शर्मा का भी नाम शामिल है। गृह विभाग से जारी लिस्ट