450 अवैध जम्पर काटे:डिस्कॉम व धौलपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, लोगों को कनेक्शन लेने प्रेरित किया
जयपुर डिस्कॉम और धौलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर की छह कॉलोनियों से 450 अवैध बिजली जम्पर हटाए और जब्त किए। यह कार्रवाई जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देश पर सहायक अभियंता नवनीत कटारा के नेतृत्व में की गई। यह अभियान भोगीराम कॉलोनी, जिरोली ओडेला रोड, उचिया कॉलोनी, मित्तल कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी के पास और गुर्जर कॉलोनी में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कई लोग छतों पर चढ़कर इसे देखते नजर आए। अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि इन कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन कम हैं और विद्युत छीजत (नुकसान) अधिक है। इसी कारण इन क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया, जिससे विभिन्न प्रकार की बिजली चोरी को रोका जा सके। सहायक अभियंता नवनीत कटारा ने लोगों से अपील की कि वे बिजली की लाइनों से दूर रहें और उन पर अवैध केबल या जम्पर न डालें। उन्होंने बताया कि इससे विभाग को नुकसान होने के साथ-साथ आम जनता के जीवन को भी खतरा हो सकता है। कटारा ने उन लोगों से भी आग्रह किया जिनके पास अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं है, वे किसी भी कार्यदिवस में बिजली कार्यालय आकर अपनी पत्रावली जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन उजाला' के तहत प्रतिदिन हाथों-हाथ घरेलू विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं। साथ ही, जिन उपभोक्ताओं का मुख्यमंत्री निशुल्क विद्युत योजना में पहले से पंजीकरण है, वे 150 यूनिट्स मुफ्त बिजली योजना में पंजीकरण करके अपने घर की छत पर 1.1 किलोवाट का सोलर सिस्टम मुफ्त लगवा सकते हैं। कटारा ने लोगों से राज्य सरकार द्वारा जारी रियायती योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने और बिजली कनेक्शन लेकर मुख्य धारा में आने की अपील की। उन्होंने विद्युत चोरी न करने पर भी जोर दिया। इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक अभियंता नवनीत कटारा, सहायक अभियंता सुमन कुमारी, धौलपुर पुलिस और 40 बिजली कर्मी शामिल रहे।
जयपुर डिस्कॉम और धौलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर की छह कॉलोनियों से 450 अवैध बिजली जम्पर हटाए और जब्त किए। यह कार्रवाई जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देश पर सहायक अभियंता नवनीत कटारा के नेतृत्व में की गई।