चांडक परिवार ने गोशाला बनाने को चक 47 एलएलडब्ल्यू में खरीदी 35 बीघा जमीन
निर्माण के लिए 51 लाख रुपए भी दिए भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर समाजसेवी चांडक परिवार की ओर से गोशाला बनाने के लिए सूरतगढ़ रोड स्थित नरसिंहपुरा ग्राम पंचायत के चक 47 एलएलडब्ल्यू में 35 बीघा जमीन खरीद की है। इस जगह पर गोशाला बनाने के लिए 51 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग भी दिए जाने की घोषणा की है। यह जानकारी अशोक चांडक ने गुरुवार को गगनपथ स्थित अपने फार्म हाउस में किए गए नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में दी। उन्होंने इस गोशाला के निर्माण तथा संचालन के लिए 25 व्यक्तियों की कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि गो-सेवा महान कार्य है क्योंकि यह सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करती है। इसके द्वारा समस्त देवी-देवताओं की पूजा और पर्यावरणीय लाभ मिलते हैं। इस दौरान पूर्व सभापति अजय चांडक, उनके भाई संदीप चांडक, बेटे राघव चांडक के अलावा संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्रनाथ आहूजा, बनवारी गोयल, संजय मूंदड़ा, रमेश खदरिया, विक्रम चितलांगिया, डॉ. प्रवीण गुप्ता, पार्षद ओमी मित्तल, किरण जग्गा, कृष्ण खारीवाल, महेंद्र बागड़ी के अलावा कई पार्षद, पूर्व पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद के डायरेक्टर व पूर्व डायरेक्टर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
.
भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर
समाजसेवी चांडक परिवार की ओर से गोशाला बनाने के लिए सूरतगढ़ रोड स्थित नरसिंहपुरा ग्राम पंचायत के चक 47 एलएलडब्ल्यू में 35 बीघा जमीन खरीद की है। इस जगह पर गोशाला बनाने के लिए 51 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग भी दिए जाने की घोषणा की है। यह जानकारी अशोक चांडक ने गुरुवार को गगनपथ स्थित अपने फार्म हाउस में किए गए नववर्ष स्नेह मिलन समारोह में दी।
उन्होंने इस गोशाला के निर्माण तथा संचालन के लिए 25 व्यक्तियों की कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि गो-सेवा महान कार्य है क्योंकि यह सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करती है। इसके द्वारा समस्त देवी-देवताओं की पूजा और पर्यावरणीय लाभ मिलते हैं।
इस दौरान पूर्व सभापति अजय चांडक, उनके भाई संदीप चांडक, बेटे राघव चांडक के अलावा संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्रनाथ आहूजा, बनवारी गोयल, संजय मूंदड़ा, रमेश खदरिया, विक्रम चितलांगिया, डॉ. प्रवीण गुप्ता, पार्षद ओमी मित्तल, किरण जग्गा, कृष्ण खारीवाल, महेंद्र बागड़ी के अलावा कई पार्षद, पूर्व पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद के डायरेक्टर व पूर्व डायरेक्टर सहित अनेक लोग मौजूद थे।