दो दिवसीय शिविर में 47 लैंस प्रत्यारोपित किए
भास्कर न्यूज | बाड़मेर बाड़मेर जन सेवा समिति के स्वर्ण जयंती दिवस एवं बाड़मेर जन्मदिन सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष सेवाराम मूथा की स्मृति में 19वें निशुल्क दो दिवसीय नेत्र जांच और लैंस प्रत्यारोपण शिविर मेहता परिवार की ओर से आयोजित किया गया। जिला अंधता निवारण समिति बाड़मेर के राज्य स्तरीय नेत्र चिकित्सा एवं अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जन सेवा समिति एवं भारत विकास परिषद बाड़मेर मुख्य शाखा की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। समन्वयक सेवा सम्पतराज ने बताया कि इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता एवं जगदीश चंद, गोपीकिशन, प्रेमप्रकाश, कैलाश, राहुल, नीलेश, राजेश, राघव, भावेश, अरुण देवेश, सर्वेश, आरुष, दक्ष एवं मेहता परिवार की ओर से आयोजित शिविर में लाभार्थियों को प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख किशोर शर्मा, अध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, संयोजक संस्कार ओम जोशी की ओर से लैंस प्रत्यारोपण के लाभार्थी मरीजों को चश्मा लगाकर दवाई दी। सचिव महेश सुथार ने बताया कि नेत्र ज्योति चिकित्सालय के जांच दल के माध्यम से 170 प्रभावित मरीजों का परीक्षण किया गया। 47 ऑपरेशन योग्य मरीजों को बाड़मेर तक लाने ले जाने के साथ भोजन की व्यवस्था की। शिविर व्यवस्था में उगमराज जांगिड़ सहित नेत्र ज्योति चिकित्सालय के शिविर संचालक जालमसिंह, भोमेश कुमार, सुजीन्दरसिंह, मूलाराम की सेवाएं रही।
.
बाड़मेर जन सेवा समिति के स्वर्ण जयंती दिवस एवं बाड़मेर जन्मदिन सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष सेवाराम मूथा की स्मृति में 19वें निशुल्क दो दिवसीय नेत्र जांच और लैंस प्रत्यारोपण शिविर मेहता परिवार की ओर से आयोजित किया गया।
जिला अंधता निवारण समिति बाड़मेर के राज्य स्तरीय नेत्र चिकित्सा एवं अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जन सेवा समिति एवं भारत विकास परिषद बाड़मेर मुख्य शाखा की ओर से शिविर का आयोजन किया गया।
समन्वयक सेवा सम्पतराज ने बताया कि इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता एवं जगदीश चंद, गोपीकिशन, प्रेमप्रकाश, कैलाश, राहुल, नीलेश, राजेश, राघव, भावेश, अरुण देवेश, सर्वेश, आरुष, दक्ष एवं मेहता परिवार की ओर से आयोजित शिविर में लाभार्थियों को प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख किशोर शर्मा, अध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, संयोजक संस्कार ओम जोशी की ओर से लैंस प्रत्यारोपण के लाभार्थी मरीजों को चश्मा लगाकर दवाई दी।
सचिव महेश सुथार ने बताया कि नेत्र ज्योति चिकित्सालय के जांच दल के माध्यम से 170 प्रभावित मरीजों का परीक्षण किया गया। 47 ऑपरेशन योग्य मरीजों को बाड़मेर तक लाने ले जाने के साथ भोजन की व्यवस्था की। शिविर व्यवस्था में उगमराज जांगिड़ सहित नेत्र ज्योति चिकित्सालय के शिविर संचालक जालमसिंह, भोमेश कुमार, सुजीन्दरसिंह, मूलाराम की सेवाएं रही।