राजसमंद में राष्ट्रीय राइफल शूटिंग ट्रेनिंग कैम्प:48 प्रतिभागियों ने भाग लिया; बीकानेर से आए ट्रेनर एकलव्य ने बताई बारीकियां
राजसमंद में 69वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता की ट्रायल और चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। दो दिवसीय शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगडिया के तत्वावधान में स्मार्ट स्टडी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने की। जबकि मुख्य अतिथि जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह चौहान रहे।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह, जितेन्द्र सिंह राणावत, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी मुरारी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। शिविर में बीकानेर से आए प्रशिक्षक एकलव्य विश्नोई सहित निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में राज्यभर से 48 प्रतिभागी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं, जिनका चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने प्रधानमंत्री के संदेश “खेलेगा इंडिया तो फिट रहेगा इंडिया” को दोहराते हुए कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में खेल संघ के पदाधिकारियों ने विभागीय खेल योजनाओं की जानकारी दी।
राजसमंद में 69वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता की ट्रायल और चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
.
दो दिवसीय शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगडिया के तत्वावधान में स्मार्ट स्टडी स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने की। जबकि मुख्य अतिथि जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह चौहान रहे।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह, जितेन्द्र सिंह राणावत, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी मुरारी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
शिविर में बीकानेर से आए प्रशिक्षक एकलव्य विश्नोई सहित निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में राज्यभर से 48 प्रतिभागी इस चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं, जिनका चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने प्रधानमंत्री के संदेश “खेलेगा इंडिया तो फिट रहेगा इंडिया” को दोहराते हुए कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम में खेल संघ के पदाधिकारियों ने विभागीय खेल योजनाओं की जानकारी दी।