जयपुर में प्री-प्राइमरी से 5वीं क्लास तक स्कूलों में छुट्टी:कड़ाके की सर्दी के कारण 12–13 जनवरी और 14 को मकर संक्रांति का अवकाश
जयपुर में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर देखते हुए जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों को राहत दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जयपुर जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी बढ़ा दी है। अब 12 और 13 जनवरी को भी इन क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल बंद रहेंगे। वहीं जयपुर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में पहले से ही कलेक्टर ने अवकाश घोषित कर रखा है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल कविया की ओर से जारी आदेश के अनुसार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों की सेहत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। सभी शिक्षक और अन्य स्टाफ को स्कूल में नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा। साथ ही जो परीक्षाएं निर्धारित हैं, वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। 14 को मकर संक्रांति का अवकाश वहीं जयपुर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में पहले से ही कलेक्टर ने अवकाश घोषित कर रखा है। ऐसे में प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक के स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। प्रशासन ने कहा- 13 जनवरी तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। नियम नहीं मानने पर होगी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक (मुख्यालय) जयपुर को निर्देश दिए गए हैं कि वे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में इस आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि लगातार बढ़ती ठंड के बीच छोटे बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता था। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में ठंड और शीतलहर के बने रहने की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है।
जयपुर में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर देखते हुए जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों को राहत दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जयपुर जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी बढ़ा दी है। अब 12 और 13 जन