रक्तदान शिविर 5 को, राजस्थान से 2 लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य
पाली | जय बाबा री सेवा ही धर्म बाबा रामदेव सेवा समिति फाउंडेशन भैरवनाथ मित्र मंडल एवं सर्व समाज के संयुक्त तत्वाधान में 5 जनवरी को सोजत रोड में महादेव रिसोर्ट में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन आज हुआ। सोजत एसडीएम मासीगा राम, सोजत तहसीलदार दिलीप सिंह, सोजत डिप्टी रतन देवासी 5 जनवरी को सोजत रोड में महादेव रिसोर्ट में रक्तदान शिविर का आज पोस्टर विमोचन हुआ। बाबा रामदेव सेवा समिति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह रासीसर ने बताया कि समिति की ओर से आयोजित सोजत रोड में रक्तदान शिविर में 500 से ज्यादा यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। जीत हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के साथ आंखों की जांच एवं संपूर्ण आई ओपीडी रखी गई है। जांच होने के बाद अस्पताल लाना ले जाना निशुल्क रहेगा। ऑपरेशन लेंस लगाना सब कुछ निशुल्क रहेगा। संपूर्ण राजस्थान में इस प्रकार के रक्तदान शिविर किए जा रहे है। इसके लिए नरेश नाथ सोजत रोड, रतन सांखला, महावीर नाथ सांखला, सोजत सिटी सुनील कुमार सरगरा सभी तैयारी में जुटे हैं।
पाली | जय बाबा री सेवा ही धर्म बाबा रामदेव सेवा समिति फाउंडेशन भैरवनाथ मित्र मंडल एवं सर्व समाज के संयुक्त तत्वाधान में 5 जनवरी को सोजत रोड में महादेव रिसोर्ट में रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन आज हुआ। सोजत एसडीएम मासीगा राम, सोजत तहसीलदार दिलीप स
.
बाबा रामदेव सेवा समिति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह रासीसर ने बताया कि समिति की ओर से आयोजित सोजत रोड में रक्तदान शिविर में 500 से ज्यादा यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। जीत हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के साथ आंखों की जांच एवं संपूर्ण आई ओपीडी रखी गई है।
जांच होने के बाद अस्पताल लाना ले जाना निशुल्क रहेगा। ऑपरेशन लेंस लगाना सब कुछ निशुल्क रहेगा। संपूर्ण राजस्थान में इस प्रकार के रक्तदान शिविर किए जा रहे है। इसके लिए नरेश नाथ सोजत रोड, रतन सांखला, महावीर नाथ सांखला, सोजत सिटी सुनील कुमार सरगरा सभी तैयारी में जुटे हैं।