उदयपुर में बनेगा 5 मंजिला भवन, छात्रावास, चिकित्सा, आवास व कोचिंग की सुविधा होगी
भास्कर संवाददाता| बांसवाड़ा शिवपुरी धाम इंटालीखेड़ा में प्रभु बा के पावन सानिध्य में श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की संभाग स्तरीय संयुक्त बैठक हुई। प्रवक्ता अनिल पंड्या आंजना ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि समाज के संभागीय अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या रहे। अध्यक्षता विनय त्रिवेदी शिवपुरी आश्रम इंटाली खेड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण पांडे, प्रियकांत पंड्या, पवन अमरावत, किरीट पंड्या थे। लीलाधर ने समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती एवं भावी पीढ़ियों के लिए दूरदर्शी योजनाओं पर विचार रखे। पवन अमरावत ने बताया कि बैठक का मुख्य प्रयोजन त्रिमेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन एवं उदयपुर में प्रस्तावित 5 मंजिला बहुउद्देशीय विशाल समाज भवन के निर्माण को लेकर व्यापक विचार-विमर्श एवं समाज की सभी इकाइयों से सहयोग सुनिश्चित करना है। वागड़ चोखरा से द्वारिका प्रसाद जोशी, चौरासी चौखला से किशोर पंड्या, पथोक चौखला से गोमती शंकर पंड्या, नवीन त्रिवेदी, तरपोत चौखला से विनोद कुमार ने एक स्वर में कहा कि उदयपुर में प्रस्तावित समाज भवन के निर्माण के लिए सभी चौखला एवं इकाइयां तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि यह भवन समाज की सामाजिक, शैक्षणिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों का स्थायी केंद्र बनेगा और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा। बैठक में समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों ने भी अपने विचार रखे। संभागीय कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रभारी दीपक त्रिवेदी, युवा प्रकोष्ठ से विनोद पांडे, राजनीति प्रकोष्ठ से सुरेश फलोजिया,खेल प्रकोष्ठ से विनोद पानेरी, गणेश त्रिवेदी, महिला प्रकोष्ठ से लक्ष्मी देवी ने अपने-अपने प्रकोष्ठों को और अधिक सशक्त बनाने तथा उदयपुर भवन निर्माण में हरसंभव सहयोग देने का संकल्प दोहराया ।बैठक के दौरान समाज जनों द्वारा प्रभु बा का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया मुख्य अतिथि भूपेंद्र पंड्या ने उदयपुर समाज भवन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भवन निर्माण का भूमि पूजन आगामी 7 मार्च को प्रस्तावित है, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में दस हजार से अधिक त्रिमेस समाजजनों की उपस्थिति का लक्ष्य रखा गया है। इस 5 मंजिला भवन में बालक-बालिका छात्रावास, चिकित्सा सुविधा, जरूरतमंद लोगों के लिए आवास सुविधा, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर प्रभु बा ने उदयपुर भवन के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। बैठक के अंत में संभाग की सभी इकाइयों व अध्यक्षों ने एकजुट होकर समाज के इस ऐतिहासिक सपने को साकार करने का दृढ़ संकल्प लिया।संचालन कैलाश पांडे और संभागीय सचिव महेश जोशी ने किया। त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की संभागीय बैठक में मौजूद समाजजन । प्रभु बा का स्वागत करते समाजजन।