नागौर में क्लास 5वीं तक स्टूडेंट्स की 3-दिन रहेगी छुट्टी:कलेक्टर के आदेश- 13 जनवरी तक रहेगा अवकाश, 14 जनवरी को मकर सक्रांति की रहेगी छुट्टी
नागौर जिले में भीषण सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने रविवार को आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक रहेगी छुट्टी कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित समस्त राजकीय (सरकारी) और गैर-राजकीय (निजी) विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी और 13 जनवरी 2026 को शैक्षणिक अवकाश रहेगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी गौरतलब है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पहले से ही स्थानीय अवकाश घोषित है। ऐसे में कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए अब लगातार तीन दिनों (12, 13 और 14 जनवरी) की छुट्टियां हो गई हैं। इससे पहले भी प्रशासन ने सर्दी के कारण 6 से 10 जनवरी के बीच अलग-अलग चरणों में अवकाश घोषित किया था। बड़ी कक्षाओं के लिए निर्देश प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए है। कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय और कार्यक्रम के अनुसार यथावत संचालित की जाएंगी। अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्रवाई जिला कलेक्टर ने सभी संस्था प्रधानों को इस आदेश की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी निजी या सरकारी स्कूल इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नागौर जिले में भीषण सर्दी और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने रविवार को आदेश जारी कर जिले के सभी स्कूलों में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों क
.
प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक रहेगी छुट्टी
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में संचालित समस्त राजकीय (सरकारी) और गैर-राजकीय (निजी) विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी और 13 जनवरी 2026 को शैक्षणिक अवकाश रहेगा।
