जालोर में क्लास 5वीं तक 3 दिन रहेगी छुट्टी:अब 14 जनवरी तक रहेगा अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
जालोर में शीतलहर को देखते हुए समग्र शिक्षा जालोर कार्यालय की ओर से जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से क्लास 5वीं तक के स्टूडेंट्स की 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक छुट्टियां घोषित कर दी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में समस्त सीबीईओ, पीईईईओ, संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि उक्त आदेश की पालना सुनिश्चित करें। आदेश अवधि में विद्यालय का शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक समस्त स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य सम्पन्न करेगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिले में लगातार गिरते तापमान के मद्देनजर छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इससे पहले भी 7 जनवरी से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था।
जालोर में शीतलहर को देखते हुए समग्र शिक्षा जालोर कार्यालय की ओर से जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से क्लास 5वीं तक के स्टूडेंट्स की 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक छुट्टियां घोषित कर दी है।
.
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में समस्त सीबीईओ, पीईईईओ, संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि उक्त आदेश की पालना सुनिश्चित करें। आदेश अवधि में विद्यालय का शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक समस्त स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य सम्पन्न करेगा।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिले में लगातार गिरते तापमान के मद्देनजर छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इससे पहले भी 7 जनवरी से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था।