जोधपुर में कायलाना रोड पर हटाए अतिक्रमण:5 गाड़ियां और 3 ट्रेक्टर ट्रोला जब्त; कबाड़ के गोदाम में लगी थी आग
जोधपुर नगर निगम की सतर्कता अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम एवं पुलिस विभाग के सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सूरसागर रोड तिराहे से कायलाना चौराया होते हुए बबलू कबाड़ी के कबाड़ खाने के आस पास की गलियों अतिक्रमण को हटाया गया। कुछ दिन पहले इसी इलाके के एक कबाड़ के गोदाम में भी आग लगी थी, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। सतर्कता अतिक्रमण सहायक प्रभारी रजनीश बारासा ने बताया कि कार्रवाई में 5 गाडी और 3 ट्रेक्टर ट्रोला सामान को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान बबलू कबाड़ी के कबाड़खाने के आस-पास एवं सूरसागर रोड तिराया से कबीर नगर से कायलाना चौराहा से होते हुए संबोधि धाम से पुनः कायलाना चौराहा से सूरसागर रोड तिराहा तक सड़क के दोनों ओर सड़क सीमा में मोटर्स रिपेयर गैराज दुकानदारों के द्वारा पुरानी गाड़ियां रख कर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है। सहायक प्रभारी रजनीश बारासा ने बताया- खराब पुरानी गाड़ियों एवं गाड़ियों के अवशेष सामान को अतिक्रमण निरोधक दस्ते के द्वारा जब्त किया। सड़क सीमा एवं फुटपाथ पर रखे सामान को भी जब्त किया गया। इनमें गन्ने की मशीन, अवैध कैबिन, हाथ ठेलो, काउंटर, टेबल कुर्सियां एवं अन्य सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते के द्वारा इसके लिए पूर्व में मुनादी कर हिदायत दी गई थी। लेकिन सड़क सीमा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मौके पर कुछ लोगो ने स्वेच्छा से हटाया। मौके पर गंदगी फैलाने के लिए अतिक्रमण टीम के द्वारा शास्ती चालान भी किया गया। कार्रवाई में चारों जोन के सहायक प्रभारी गणेश घारु, सुरेश हंस, विक्रम पंडित, महेन्द्र सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जोधपुर नगर निगम जोधपुर की सतर्कता अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम एवं पुलिस विभाग के सयुंक्त कार्रवाई करते हुए सूरसागर रोड तिराहे से कायलाना चौराया होते हुए बबलू कबाड़ी के कबाड़ खाने के आस पास की गलियों अतिक्रमण को हटाया गया। कुछ दिन पहले इसी इलाके के एक कबाड़ के गोदाम में भी आग लगी थी, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। सतर्कता अतिक्रमण सहायक प्रभारी रजनीश बारासा ने बताया कि कार्रवाई में 5 गाडी और 3 ट्रेक्टर ट्रोला सामान को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान बबलू कबाड़ी के कबाड़खाने के आस-पास एवं सूरसागर रोड तिराया से कबीर नगर से कायलाना चौराहा से होते हुए संबोधि धाम से पुनः कायलाना चौराहा से सूरसागर रोड तिराहा तक सड़क के दोनों ओर सड़क सीमा में मोटर्स रिपेयर गैराज दुकानदारों के द्वारा पुरानी गाड़ियां रख कर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है। सहायक प्रभारी रजनीश बारासा ने बताया- खराब पुरानी गाड़ियों एवं गाड़ियों के अवशेष सामान को अतिक्रमण निरोधक दस्ते के द्वारा जब्त किया। सड़क सीमा एवं फुटपाथ पर रखे सामान को भी जब्त किया गया। इनमें गन्ने की मशीन, अवैध कैबिन, हाथ ठेलो को जब्त, काउंटर, टेबल कुर्सियां एवं अन्य सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते के द्वारा इसके लिए पूर्व में मुनादी कर हिदायत दी गई थी। लेकिन सड़क सीमा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मौके पर कुछ लोगो ने स्वेच्छा से हटाया। मौके पर गंदगी फैलाने के लिए अतिक्रमण टीम के द्वारा शास्ती चालान भी किया गया। कार्रवाई में चारों जोन के सहायक प्रभारी गणेश घारु, सुरेश हंस, विक्रम पंडित, महेन्द्र सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।