बांसवाड़ा पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा:31 दिसंबर रात 11 बजे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, पशु अधिनियम में मामला दर्ज
बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के पण्डवाल लुंजा गांव में पुलिस ने गोवंश को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। 31 दिसंबर की रात जब पूरी दुनिया नए साल के जश्न की तैयारी में थी, तब पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर रात 11 बजे दबिश सज्जनगढ़ थाने के एएसआई जगदीशचंद्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पण्डवाल लुंजा में आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक खेत की खाई में कुछ लोग के गोवंश के साथ होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर अंदर एक गड्ढे में टॉर्च की रोशनी में 4-5 व्यक्ति घेरा बनाकर बैठे मिले। पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जाब्ते ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजस्थान गोवंश पशु वध अधिनियम 1995 के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी धनपत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से उसी गांव के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के पण्डवाल लुंजा गांव में पुलिस ने गोवंश को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। 31 दिसंबर की रात जब पूरी दुनिया नए साल के जश्न की तैयारी में थी, तब पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
.
मुखबिर की सूचना पर रात 11 बजे दबिश
सज्जनगढ़ थाने के एएसआई जगदीशचंद्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पण्डवाल लुंजा में आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक खेत की खाई में कुछ लोग के गोवंश के साथ होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर अंदर एक गड्ढे में टॉर्च की रोशनी में 4-5 व्यक्ति घेरा बनाकर बैठे मिले। पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जाब्ते ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजस्थान गोवंश पशु वध अधिनियम 1995 के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी धनपत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने मौके से उसी गांव के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- प्रेम (21) पुत्र हुका डिण्डोर
- देवीलाल (32) पुत्र खातू गरासिया
- थावरा (23) पुत्र हुकचेंग डिण्डोर
- हुका (62) पुत्र हुकचेंग डिण्डोर
- रामसिंह (35) पुत्र लखजी गरासिया