कोटा में साढ़े 5 घंटे तक बिजली कटौती:थेकड़ा, देवली अरब रोड, बोरखेड़ा, बीड के बालाजी में नहीं होगी सप्लाई, शटडाउन शेड्यूल जारी
कोटा शहर में बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस कार्य के चलते आज कई इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी। निजी बिजली कंपनी की ओर से यह शटडाउन लिया गया है ताकि लाइनों और ट्रांसफॉर्मरों का रखरखाव किया जा सके। इस दौरान तकनीकी टीमों द्वारा वायरिंग, पोल और फीडर की जांच का कार्य किया जा रहा है। कंपनी ने नागरिकों से अपील की है, कि वे जरूरी काम पहले ही निपटा लें और सहयोग बनाए रखें। मेंटेनेंस पूरा होते ही प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। इन इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक: थेकड़ा, देवली अरब रोड, बोरखेड़ा फार्म, संतोष नगर, प्रताप नगर, पार्श्वनाथ नगर, आदर्श नगर, मोहन धाम, मोती नगर, शिवपुरी धाम, होली फैमिली अस्पताल, एकता नगर, बालाजी आवास, सैनी रेस्टोरेंट की गली, श्याम विहार इलाकों में 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक: बापू बस्ती, बीड़ के बालाजी, बालाजी शहर और आसपास के क्षेत्र में 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक: काली बस्ती, अग्रवाल पैलेस, नेवाजी पेट्रोल पंप, नांता क्रेशर क्षेत्र, करणी नगर, अभेड़ा महल तिराहा नजदीक क्षेत्र, महावीर नगर, प्लॉट संख्या 266 से 271, 618 से 637, 659 से 699, 700 से 708, महावीर नगर सेक्टर 1 से 9 तक, एमपीए एचडीएफसी बैंक इलाकों में 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक: स्वर्ण विहार, एक्सोटिका रिसॉर्ट, सुमन विहार, एक्सोटिका मैरिज गार्डन और आसपास का क्षेत्र की 3 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक: लैंडमार्क सिटी ब्लॉक 1, ब्लॉक जे व के, कृष्णा विहार इलाकों की 1 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक: नयापुरा, हरिजन बस्ती, श्रीनाथपुरम ए, बालाजी मार्केट की चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: आरपीएस कॉलोनी, किशोरपुरा गेट के पास, साबरमती स्टील ब्रिज के पास वाला क्षेत्र की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।