रतनगढ़ पुलिस की पहल, ऑटो को मिलेंगे सीरियल नंबर:बिना नंबर वाले टैम्पूओं पर होगी कार्रवाई, अभियान 5 जनवरी तक
चूरू के रतनगढ़ शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित ऑटो-टैम्पूओं को सीरियल नंबर जारी किए जाएंगे। बिना सीरियल नंबर वाले टैम्पूओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित टैम्पो चालक यूनियन के रामस्वरूप भार्गव ने बताया कि थानाधिकारी गौरव खिड़िया के निर्देशों पर यह अभियान शुरू किया गया है। बस स्टैंड पर एक डेस्क लगाकर शहर में संचालित ऑटो चालकों से आरसी और लाइसेंस की प्रतियां जमा करवाई जा रही हैं। यह अभियान 29 दिसंबर से शुरू हुआ है और 5 जनवरी तक चलेगा। अब तक 188 ऑटो ड्राइवरों ने अपने दस्तावेज जमा करवाए हैं, जबकि शहर में अनुमानित 400 से 500 ऑटो संचालित होते हैं। सीरियल नंबर आवंटित होने के बाद पुलिस द्वारा ड्राइवरों से बार-बार दस्तावेज जांच की आवश्यकता नहीं होगी। इससे सवारियों का छूटा हुआ सामान भी सीरियल नंबर के आधार पर आसानी से बरामद किया जा सकेगा। इन नंबरों से ऑटो ड्राइवरों और आमजन को कई अन्य फायदा भी मिलेंगे। इससे कार्यप्रणाली में आसानी आएगी और गंभीर हादसों की संभावना भी कम होगी।
चूरू के रतनगढ़ शहर में पुलिस प्रशासन ने ऑटो-टैम्पूओं को सीरियल नंबर जारी करने की कार्रवाई शुरू की।
चूरू के रतनगढ़ शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित ऑटो-टैम्पूओं को सीरियल नंबर जारी किए जाएंगे। बिना सीरियल नंबर वाले टैम्पूओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
.
भारतीय मजदूर संघ से संबंधित टैम्पो चालक यूनियन के रामस्वरूप भार्गव ने बताया कि थानाधिकारी गौरव खिड़िया के निर्देशों पर यह अभियान शुरू किया गया है। बस स्टैंड पर एक डेस्क लगाकर शहर में संचालित ऑटो चालकों से आरसी और लाइसेंस की प्रतियां जमा करवाई जा रही हैं।
यह अभियान 29 दिसंबर से शुरू हुआ है और 5 जनवरी तक चलेगा। अब तक 188 ऑटो ड्राइवरों ने अपने दस्तावेज जमा करवाए हैं, जबकि शहर में अनुमानित 400 से 500 ऑटो संचालित होते हैं।
सीरियल नंबर आवंटित होने के बाद पुलिस द्वारा ड्राइवरों से बार-बार दस्तावेज जांच की आवश्यकता नहीं होगी। इससे सवारियों का छूटा हुआ सामान भी सीरियल नंबर के आधार पर आसानी से बरामद किया जा सकेगा।
इन नंबरों से ऑटो ड्राइवरों और आमजन को कई अन्य फायदा भी मिलेंगे। इससे कार्यप्रणाली में आसानी आएगी और गंभीर हादसों की संभावना भी कम होगी।