भरतपुर में 5 दिन बाद फिर छाया घना कोहरा:बिजीविलिटी 60 मीटर तक रही, ठंडी हवाओं ने मौसम में बढ़ाई गलन
भरतपुर जिले में पांच दिन बाद एक बार फिर सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी केवल 50 से 60 मीटर तक रही। वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। भरतपुर शहर के साथ-साथ जिले के रूपवास, छौंकरवाड़ा, हलैना, रुदावल और उच्चैन इलाकों में भी घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे के चलते हाईवे पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में कहीं भी धूप नहीं निकली, जिससे ठंड का असर और ज्यादा बढ़ गया। सर्द हवाओं से बढ़ी गलन पिछले दिनों के मुकाबले सोमवार को सर्दी ज्यादा महसूस की गई। ठंडी हवाओं ने मौसम में गलन बढ़ा दी। लोग बढ़ी सर्दी के कारण सुबह के समय घरों से निकलने में परहेज करते नजर आए। कई इलाकों में लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। घने कोहरे के कारण हाईवे पर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। इसी वजह से वाहनों की रफ्तार थमी रही। वाहन चालक फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर बेहद सावधानी से वाहन चलाते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जिले में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है। कोहरे का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा रहेगा।
भरतपुर में 5 दिन बाद फिर से घना कोहरा पड़ा। कोहरे के कारण बिजीविलिटी सिर्फ 50 से 60 मीटर तक रही। जिससे दिन में ही वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। कोहरे के कारण सर्दी भी बढ़ गई। जिसके कारण लोग अलाप सेकते हुए नजर आये। कोहरे के कारण बिजीविलिटी कम रही भरतपुर जिले के 5 दिन बाद घना कोहरा पड़ा। शहर में कोहरे के कारण बीजीविलिटी 50 से 60 मीटर तक रही। हाइवे पर बीजीविलिटी कम देखने को मिली। वहीं जिले के रूपवास, छौंकरवाड़ा, हलैना, रुदावल, उच्चैन इलाके में भी घना कोहरा देखने को मिला। जिले में कहीं भी धूप नहीं निकली। आगे आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी पिछले दिनों के मुकाबले आज सर्दी ज्यादा रही। ठंडी हवाओं ने मौसम में गलन बढ़ाई। लोग बढ़ी सर्दी के कारण अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। हाइवे की तरफ घना कोहरा छाया होने के कारण दुर्घटनाओं का डर बना हुआ है। ऐसे में वाहनों की स्पीड भी थमी है। दिन में ही वाहन चालक लाइट जलाकर वाहन चला रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगे आने वाले दिनों में और भी सर्दी बढ़ेगी।