बाड़मेर में नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का झंडारोहण के साथ आगाज:5 दिन में 62 टीमें खेलेंगी मैच, खिलाड़ियों को दिलाई शपथ
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
बाड़मेर में 69 वीं नेशनल स्कूली बॉस्केटबाल खेलकूद टूर्नामेंट का आए अतिथियों ने झंडारोहण के साथ आगाज किया। शुक्रवार को पांच बास्केट बॉल मैदान में 20 मैच खेले जा रहे हैं। इसमें देशभर की 62 टीमें हिस्सा ले रही है। कुल 723 खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेंलेंगे। उद्घाटन प्रोग्राम में बेटियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति भी दी। अध्यक्षता कर रहे महंत प्रतापपुरी ने बताया- यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पूरे देश की टीमें बाड़मेर की धरा पहुंची हैं। खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। दरअसल, पीएमश्री महात्मा गांधी हाई स्कूल में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के तत्वाधान में शिक्षा विभाग की ओर से नेशनल टूर्नामेंट का आयोजित करवाया जा रहा है। इस 5 दिवसीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में 19 साल छात्र एवं छात्राएं की कुल 62 टीमें हिस्सा ले रही है। आज होंगे 20 मैच शुक्रवार को पांच मैदानों में 10 बॉयज और 10 गर्ल्स टीमों के मैच होंगे। इस तरह पहले दिन 20 मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी की। उद्घाटन समारोह में बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई, महावीर सिंह चूली समेत जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। टीमों के लिए यह रहेगी व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम चौधरी ने बताया- बॉस्केटबॉल की नेशनल टूर्नामेंट के लिए शिक्षा विभाग ने 6 मैदान तैयार किए गए हैं। इनमें हाई स्कूल के 2 मैदान, गर्ल्स कॉलेज, पुलिस लाइन व मल्लीनाथ महाविद्यालय छात्रावास का 1-1 मैदान शामिल है। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के मैदान पर भी मैच खेले जाएंगे। छात्र वर्ग की टीमों के ठहरने की व्यवस्था माहेश्वरी भवन संख्या 1 व 2, ढाट माहेश्वरी भवन संख्या 2 व 3, होटल कैलाश सरोवर, अम्बर होटल, सेवा सदन, जाट चेरिटेबल ट्रस्ट व ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन भवन में की गई है। वहीं छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था आशीर्वाद भवन व जैन स्थानक भवन में की गई है। माहेश्वरी भवन संख्या 1 में छात्राओं एवं भवन संख्या 2 में छात्र खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था की गई है।
बाड़मेर में 69 वीं नेशनल स्कूली बॉस्केटबाल खेलकूद टूर्नामेंट का आए अतिथियों ने झंडारोहण के साथ आगाज किया। शुक्रवार को पांच बास्केट बॉल मैदान में 20 मैच खेले जा रहे है। इसमें देशभर की 62 टीमें हिस्सा ले रही है। कुल 723 खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेंलेंगे। उद्घाटन प्रोग्राम में बेटियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति भी दी। अध्यक्षता कर रहे महंत प्रतापपुरी ने बताया- यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पूरे देश की टीमें बाड़मेर की धरा पहुंची। खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। दरअसल, पीएमश्री महात्मा गांधी हाई स्कूल में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के तत्वाधान में शिक्षा विभाग की ओर से नेशनल टूर्नामेंट का आयोजित करवाया जा रहा है। इस 5 दिवसीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में 19 साल छात्र एवं छात्राएं की कुल 62 टीमें हिस्सा ले रही है। आज होंगे 20 मैच शुक्रवार को पांच मैदानों में 10 बॉयज और 10 गर्ल्स टीमों के मैच होंगे। इस तरह पहले दिन 20 मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी की। उद्घाटन समारोह में बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनंतराम विश्नोई, महावीर सिंह चूली समेत जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। टीमों के लिए यह रहेगी व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम चौधरी ने बताया- बॉस्केटबॉल की नेशनल टूर्नामेंट के लिए शिक्षा विभाग ने 6 मैदान तैयार किए गए हैं। इनमें हाई स्कूल के 2 मैदान, गर्ल्स कॉलेज, पुलिस लाइन व मल्लीनाथ महाविद्यालय छात्रावास का 1-1 मैदान शामिल है। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के मैदान पर भी मैच खेले जाएंगे। छात्र वर्ग की टीमों के ठहरने की व्यवस्था माहेश्वरी भवन संख्या 1 व 2, ढाट माहेश्वरी भवन संख्या 2 व 3, होटल कैलाश सरोवर, अम्बर होटल, सेवा सदन, जाट चेरिटेबल ट्रस्ट व ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन भवन में की गई है। वहीं छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था आशीर्वाद भवन व जैन स्थानक भवन में की गई है। माहेश्वरी भवन संख्या 1 में छात्राओं एवं भवन संख्या 2 में छात्र खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था की गई है।