उदयपुर में मारपीट और लूट मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार:5 हजार रुपए का इनाम था घोषित, 7 महीने से चल रहा था फरार
उदयपुर में झाड़ोल थाना पुलिस ने मारपीट और लूट के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लक्ष्मण लाल पिता कालू निवासी ढीमड़ी झाड़ोल 7 माह से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन ये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। हालांकि, इस मामले में इससे पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। तीन बच्चों के साथ पीड़ित बुआ के यहां से जा रहा था घर थानाधिकारी फेलीराम ने बताया कि प्रार्थी भरत कुमार पिता लालूराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि 22 मई 2025 को वह उसकी बुआ के घर से उसके घर के लिए रवाना हुआ था। साथ में 3 छोटे बच्चे भी थे। रास्ते में लुणावतों का खेड़ा में दो बाइक सवार अचानक आए और उन्हें रोक लिया। फिर उनके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद बाइक छीनकर फरार हो गए। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम था घोषित इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने फरार आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इसके बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
उदयपुर में झाड़ोल ााना पुलिस ने मारपीट और लूट के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लक्ष्मण लाल पिता कालू निवासी ढिमड़ी झाड़ोल 7 माह से फरार था। पुलिस इसे तलााश कर रही थी लेकिन ये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। इस मामले में इससे पहले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी फेलीराम ने बताया कि प्रार्थी भरत कुमार पिता लालुराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि 22 मई 2025 को वह उसकी बुआ के घर से उसके घर के लिए रवाना हुआ था। साथ में 3 छोटे बच्चे भी थ्थे। रास्ते में लुणावतों का खेड़ा में दो बाइक सवार अचानक आए और उन्हें रोक लिया। फिर उनके साथ मारपीट करने लगे। तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद बाइक छीनकर फरार हो गए। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने फरार आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इसके बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।