गोविंदगढ़ में मंदिर भूमि की जमीन से अतिक्रमण हटाया:5 अवैध दुकान ध्वस्त, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
गोविंदगढ़ में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुराना बस स्टैंड के पास मंदिर माफी की भूमि पर बनी पांच दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार डॉ. विजयपाल बिश्नोई के नेतृत्व में शाम को की गई। निरीक्षण करने गए थे तहसीलदार तहसीलदार डॉ. विजयपाल बिश्नोई ने बताया कि वे कलेक्टर के निर्देश पर गोविंदगढ़ में अन्नपूर्णा रसोई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर पुराना बस स्टैंड के पास मंदिर माफी की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर पड़ी। मौके पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई गई और बिना किसी देरी के पांच अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क रही। पटवारी दयाशंकर लाम्बा और बलवंत यादव मौके पर मौजूद रहकर पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे थे। प्रशासनिक कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कब्जाधारकों में हलचल देखी गई। इसके साथ ही, प्रशासन ने पास में संचालित नौ अन्य दुकानों को भी चिन्हित किया है, जो मंदिर माफी की भूमि पर ही बनी हुई हैं। इन दुकानों के संचालकों को सात दिन का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है। तय समय सीमा में दुकानें खाली नहीं करने पर अगले सप्ताह इन्हें भी ध्वस्त करने की चेतावनी दी गई है। सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी डॉ. बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि चौमू तहसील क्षेत्र में मंदिर माफी, चारागाह, सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण और बिना कन्वर्जन कराई जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। आगामी सप्ताह से इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।
गोविंदगढ़ में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुराना बस स्टैंड के पास मंदिर माफी की भूमि पर बनी पांच दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार डॉ. विजयपाल बिश्नोई के नेतृत्व में शाम को की गई।
.
निरीक्षण करने गए थे तहसीलदार तहसीलदार डॉ. विजयपाल बिश्नोई ने बताया कि वे कलेक्टर के निर्देश पर गोविंदगढ़ में अन्नपूर्णा रसोई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर पुराना बस स्टैंड के पास मंदिर माफी की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर पड़ी।
मौके पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई गई और बिना किसी देरी के पांच अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम पूरी तरह सतर्क रही। पटवारी दयाशंकर लाम्बा और बलवंत यादव मौके पर मौजूद रहकर पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे थे।