धौलपुर में अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:पुलिस और डीएसटी टीम ने की कार्रवाई, फरार ड्राइवरों की तलाश
धौलपुर जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। डीएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मनियां थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव के पास अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। डीएसटी को अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और मांगरोल के पास कई ट्रैक्टरों का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख बजरी माफिया ट्रैक्टरों को मुख्य सड़क से हटाकर खेतों की ओर ले गए। इस दौरान तेज गति से ट्रैक्टर चलाने के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा। पुलिस का दबाव बढ़ने पर ड्राइवर ट्रैक्टरों को खेतों में छोड़कर फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान पांच ट्रैक्टर खेतों में फंस गए, जिनमें अवैध बजरी भरी हुई थी। पुलिस ने सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर मनियां थाने भिजवाया। मनियां थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि अवैध खनन और बजरी परिवहन को लेकर जिले भर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मौके से फरार हुए ट्रैक्टर चालकों की तलाश की जा रही है। फरार आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ खनन अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
डीएसटी और पुलिस ने मांगरोल गांव के पास अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है।
धौलपुर जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। डीएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मनियां थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव के पास अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है।
.
डीएसटी को अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और मांगरोल के पास कई ट्रैक्टरों का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख बजरी माफिया ट्रैक्टरों को मुख्य सड़क से हटाकर खेतों की ओर ले गए। इस दौरान तेज गति से ट्रैक्टर चलाने के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा।
पुलिस का दबाव बढ़ने पर ड्राइवर ट्रैक्टरों को खेतों में छोड़कर फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान पांच ट्रैक्टर खेतों में फंस गए, जिनमें अवैध बजरी भरी हुई थी। पुलिस ने सभी ट्रैक्टरों को जब्त कर मनियां थाने भिजवाया।
मनियां थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि अवैध खनन और बजरी परिवहन को लेकर जिले भर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मौके से फरार हुए ट्रैक्टर चालकों की तलाश की जा रही है। फरार आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ खनन अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।