5 जनवरी से शुरुआत; पूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैंप, एसएमएसस्टेडियम में लाइट और साउंड शो से दिखाएंगे ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य
जयपुर में होने वाली आर्मी-डे परेड के आयोजन की शुरुआत 5 जनवरी से हो जाएगी। 5 व 6 जनवरी को आर्मी अस्पताल में पूर्व सैनिकों के लिए मेगा मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। 15 जनवरी को परेड के बाद शाम 5:30 से 7 बजे तक एसएमएस स्टेडियम में लाइट एंड साउंड शो शौर्य संध्या होगी। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की ताकत दिखाई जाएगी। साथ ही एक हजार ड्रोन का प्रदर्शन होगा। 8 से 12 फरवरी तक सीकर रोड भवानी निकेतन ग्राउंड में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आमजन के लिए सेना के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी में लगाई जाएगी। यहां आमजन टैंक, आकाश, अग्नि और ब्रह्मोस मिसाइल, आधुनिक युद्ध तकनीक, आर्मी डॉग-शो, सिंफनी बैंड डिस्प्ले होगा। दोपहर 3 से 4 बजे तक युद्ध प्रदर्शन (डेमो) होगा। मुख्य आयोजन से पहले तीन दिन परेड की रिहर्सल होगी। प्रेरणा स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे मुख्य आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा साउथ वेस्टर्न कमांड एरिया में स्थित प्रेरणा स्थल पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करने के साथ मुख्य परेड की शुरुआत करेंगे। इसके बाद परेड स्थल पर सलामी लेंगे। परेड शुरू होने से पहले चेतक हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा होगी और वीरता और निस्वार्थ बलिदान के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। 9, 11 और 13 जनवरी को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल मुख्य आयोजन से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक 9 जनवरी को परेड कमांडर, 11 जनवरी को चीफ ऑफ स्टाफ साउथ वेस्टर्न कमांड और 13 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह (आर्मी कमांडर) निरीक्षण करेंगे। 14 जनवरी को सप्त शक्ति कमांड ऑडिटोरिम में पदक विजिताओं को सम्मानित करेंगे। 3 किमी मार्ग पर होगी सैन्य परेड सीसीटीवी कैमरे लगे सड़क की मरम्मत मंच हो रहा तैयार
जयपुर में होने वाली आर्मी-डे परेड के आयोजन की शुरुआत 5 जनवरी से हो जाएगी। 5 व 6 जनवरी को आर्मी अस्पताल में पूर्व सैनिकों के लिए मेगा मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। 15 जनवरी को परेड के बाद शाम 5:30 से 7 बजे तक एसएमएस स्टेडियम में लाइट एंड साउंड शो शौर्य संध
.
8 से 12 फरवरी तक सीकर रोड भवानी निकेतन ग्राउंड में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आमजन के लिए सेना के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी में लगाई जाएगी। यहां आमजन टैंक, आकाश, अग्नि और ब्रह्मोस मिसाइल, आधुनिक युद्ध तकनीक, आर्मी डॉग-शो, सिंफनी बैंड डिस्प्ले होगा। दोपहर 3 से 4 बजे तक युद्ध प्रदर्शन (डेमो) होगा। मुख्य आयोजन से पहले तीन दिन परेड की रिहर्सल होगी।