बाड़मेर में रविवार को 5 घंटे नहीं आएगी लाइट:मेंटेनेंस के कारण लिया शटडाउन, जानें, अपना इलाका
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे में कल यानी रविवार को 5 घंटे लाइट सप्लाई बंद रहेगी। राजस्थान राज्य लाइट प्रसारण निगम की ओर से मेंटेनेंस वर्क के चलते शटडाउन लिया गया है। 132केवी जीएसएस साव से निकलने वाले सभी 33 केवी लाइनें पूरी तरह बंद रहेगी। इससे जुड़े सभी घरेलू, कृषि और कॉमर्शियल लाइट गुल रहेगी। मेंटेनेंस के चलते शटडाउन डिस्कॉम के सहायक अभियंता धारा सिंह ने बताया- 132 केवी जीएसएस सावा पर 132 केवी मेन बस के मरम्मत एवं मेंटनेंस कार्य के लिए यह शटडाउन लिया जा रहा है। इससे 132 केवी जीएसएस सावा से निकलने वाली सभी 33 केवी लाइनें पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही इन लाइनों से जुड़ी सभी घरेलू, कृषि एवं व्यवसायिक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यहां रहेगी लाइट गुल बीएफएल,चौहटन, धनाऊ, एस.के.बी.,सेड़वा, श्रीरामवाला, बिसारनिया, साता इन फीडरों से जुड़े सभी गांवों एवं कस्बों में बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा 132 केवी जीएसएस चौहटन भी इस दौरान बंद रहेगा। हालांकि, 132 केवी जीएसएस सेड़वा की सप्लाई ऑप्शनल रूप से 220 केवी जीएसएस सांचोर से ली जाएगी। जिससे सेड़वा क्षेत्र में कुछ राहत मिल सकती है।
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे में कल यानी रविवार को 5 घंटे लाइट सप्लाई बंद रहेगी। राजस्थान राज्य लाइट प्रसारण निगम की ओर से मेंटेनेंस वर्क के चलते शटडाउन लिया गया है। 132केवी जीएसएस साव से निकलने वाले सभी 33 केवी लाइनें पूरी तरह बंद रहेगी। इससे जुड़
.
मेंटेनेंस के चलते शटडाउन
डिस्कॉम के सहायक अभियंता धारा सिंह ने बताया- 132 केवी जीएसएस सावा पर 132 केवी मेन बस के मरम्मत एवं मेंटनेंस कार्य के लिए यह शटडाउन लिया जा रहा है। इससे 132 केवी जीएसएस सावा से निकलने वाली सभी 33 केवी लाइनें पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही इन लाइनों से जुड़ी सभी घरेलू, कृषि एवं व्यवसायिक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
यहां रहेगी लाइट गुल
बीएफएल,चौहटन, धनाऊ, एस.के.बी.,सेड़वा, श्रीरामवाला, बिसारनिया, साता इन फीडरों से जुड़े सभी गांवों एवं कस्बों में बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा 132 केवी जीएसएस चौहटन भी इस दौरान बंद रहेगा। हालांकि, 132 केवी जीएसएस सेड़वा की सप्लाई ऑप्शनल रूप से 220 केवी जीएसएस सांचोर से ली जाएगी। जिससे सेड़वा क्षेत्र में कुछ राहत मिल सकती है।