कोटा में 5 घंटे तक बिजली गुल:लाइनों के मेंटेनेंस के चलते पावर सप्लाई बंद रहेगी,जानिए कौन-कौन से इलाके प्रभावित रहेंगे
कोटा शहर में बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस कार्य के चलते आज कई इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी। निजी बिजली कंपनी की ओर से यह शटडाउन लिया गया है ताकि लाइनों और ट्रांसफॉर्मरों का रखरखाव किया जा सके। इस दौरान तकनीकी टीमों द्वारा वायरिंग, पोल और फीडर की जांच का कार्य किया जा रहा है। कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और सहयोग बनाए रखें। मेंटेनेंस पूरा होते ही प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक: ट्रैक्टर जोन, भामाशाह मंडी रोड, रेलवे ओवरब्रिज की नीचे, गोल्डी वाटर, आरएमआईडीसी रोड नंबर 6 व 7, भामाशाह मंडी के पास, सुंदर फ्लोर मिल क्षेत्र के पास, जैन इलेक्ट्रोड के पास, अरिहंत ट्रांसपोर्ट के पीछे वाली गली, कोटा डीजल, अग्रवाल स्टोन मार्बेल, मंगल दाल मिल, विजय मसाला, गौमती चौराहा, चंबल औद्योगिक क्षेत्र, मल्टीमेटल के सामने, सूर-सागर 1, 2, 3,बूंदी सिलिका, पोद्दार इंडस्ट्रीज एरिया, फुटवियर फैक्ट्री के पास, नालंदा स्कूल के पास, नालंदा स्कूल के पीछे पटेल टायर वाली गली इलाकों में 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक: लुहारिया बस्ती में डेढ़ घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: आरपीएस कॉलोनी, किशोरपुरा गेट के पास, साबरमती स्टील पुल के पास वाला क्षेत्र की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक: स्वामी विवेकानंद नगर, एथोस हॉस्पिटल व आसपास का क्षेत्र की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
कोटा शहर में बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस कार्य के चलते आज कई इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी। निजी बिजली कंपनी की ओर से यह शटडाउन लिया गया है ताकि लाइनों और ट्रांसफॉर्मरों का रखरखाव किया जा सके। इस दौरान तकनीकी टीमों द्वारा वायरिंग, पो
.
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक: ट्रैक्टर जोन, भामाशाह मंडी रोड, रेलवे ओवरब्रिज की नीचे, गोल्डी वाटर, आरएमआईडीसी रोड नंबर 6 व 7, भामाशाह मंडी के पास, सुंदर फ्लोर मिल क्षेत्र के पास, जैन इलेक्ट्रोड के पास, अरिहंत ट्रांसपोर्ट के पीछे वाली गली, कोटा डीजल, अग्रवाल स्टोन मार्बेल, मंगल दाल मिल, विजय मसाला, गौमती चौराहा, चंबल औद्योगिक क्षेत्र, मल्टीमेटल के सामने, सूर-सागर 1, 2, 3,बूंदी सिलिका, पोद्दार इंडस्ट्रीज एरिया, फुटवियर फैक्ट्री के पास, नालंदा स्कूल के पास, नालंदा स्कूल के पीछे पटेल टायर वाली गली इलाकों में 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।