वन विभाग की बड़ी कार्रवाई:सैंड स्टोन से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, खनन माफिया में हड़कंप मचा
अवैध खनन परिवहन के खिलाफ वन विभाग ने बयाना में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार अलसुबह वन विभाग की टीम ने रेंज कार्यालय के सामने नाकाबंदी कर सैंड स्टोन के ब्लॉकों से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। वन विभाग के रेंजर हरभान सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) सुरेश चौधरी के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान बंशी पहाड़पुर और गढ़ी बाजना खनन क्षेत्र से सैंड स्टोन के ब्लॉक लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका गया। जब ट्रैक्टर चालकों से खनिज परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई भी वैध परमिट या रवन्ना प्रस्तुत नहीं कर सके। दस्तावेजों के अभाव में वन अधिनियम के उल्लंघन का मामला मानते हुए सभी ट्रॉलियों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। पूछताछ में ट्रैक्टर चालकों ने बताया कि वे सैंड स्टोन के ब्लॉकों को बयाना रीको क्षेत्र में स्थित स्टोन कटिंग इकाइयों तक पहुंचाने जा रहे थे। कार्रवाई गश्ती दल में भरतपुर डिवीजन स्टाफ व बयाना सदर स्टॉफ के फॉरेस्टर नरेश सैनी, सहायक वनपाल गोपाल शर्मा, वनरक्षक राहुल सिंह, प्रवीण धाकड़, महावीर, मोहित, विजयपाल, आदि शामिल रहे। भास्कर इनसाइट - बैठक में सीएम जता चुके अवैध खनन पर नाराजगी जानकारों के अनुसार, क्षेत्र में प्रतिदिन करीब 100 से 150 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से सैंड स्टोन ब्लॉकों का परिवहन किया जाता है। बीच में कुछ समय के लिए रॉयल्टी फर्म की सख्ती से अवैध खनन परिवहन पर प्रभावी रोकथाम लगी थी, लेकिन अब फिर से अवैध खनन परिवहन का गोरखधंधा शुरू हो गया है। इस पर प्रशासन की सख्ती साफ नजर आने लगी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में खान विभाग की समीक्षा बैठक में अवैध खनन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वन विभाग की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में की गई मानी जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
अवैध खनन परिवहन के खिलाफ वन विभाग ने बयाना में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार अलसुबह वन विभाग की टीम ने रेंज कार्यालय के सामने नाकाबंदी कर सैंड स्टोन के ब्लॉकों से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में